14 करोड़ बच्चों को मौत का ख़तराः यूनिसेफ़
अंतरराष्ट्रीय बाल कोष यूनिसेफ ने चेतावनी दी है कि विश्व के 14 करोड़ से अधिक बच्चों को विटामिन A की कमी के कारण न सुनने, अंधेपन और यहां तक कि मौत के ख़तरे का सामना है।
समाचार एजेन्सी शिन्हूआ की रिपोर्ट के अनुसार यूनिसेफ के खाद्य कार्यक्रम के महानिदेशक ने बताया है कि विटामिन A की कमी के कारण 14 करोड़ से अधिक बच्चों का जीवन ख़तरे में पड़ गया है।
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब विटामिट A की कमी के कारण हम इस प्रकार की चिंताजनक स्थिति के साक्षी हैं।
उन्होंने कहा कि हालिया वर्षों में इस संबंध में जो प्रगति हुई है वह सब बर्बाद हो सकती है।
ज्ञात रहे कि पश्चिम और अफ्रीका महाद्वीप का केन्द्र वह स्थान है जहां गम्भीर रूप से बच्चों को विटामिन A के ख़तरे का सामना है।
जिन बच्चों को विटामिन A दिया जाता था उनके कोटे को वर्ष 2015 में 79 प्रतिशत से घटाकर वर्ष 2016 में 54 प्रतिशत से भी कम कर दिया गया। MM