फ़ुटबॉल के दो स्टार ख़िलाड़ियों की टीम विश्वकप से बाहर, दर्शकों में छाई मायूसी
फ्रांस ने अर्जेंटीना को 3-4 से हराया और उरुग्वे ने पुर्तगाल को 1-2- से हराकर दुनिया के सबसे बड़े फ़ुटबॉल खिलाड़ियों की टीमों को विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखा दिया है।
रूस में जारी फ़ीफा फ़ुटबॉल विश्वकप 2018 के लिए शनिवार का दिन बहुत ही उलटफेर वाला दिन रहा। पहले राउंड के बाद शुरू हुए नाकआउट राउंड के पहले और दूसरे मुक़ाबले के नतीजों ने दुनिया भर के फ़ुटबॉल दर्शकों को निराश कर दिया। शनिवार को हुए पहले मैच में जहां फ्रांस ने लियोनेल मेस्सी की टीम अर्जेंटीना को नाकआउट मुक़ाबले में 3-4 से हराकर विश्वकप से बाहर का रास्ता दिखाया वहीं दूसरे मुक़ाबले में उरुग्वे की टीम ने विश्व प्रख्यात क्रिस्टियानो रोनाल्डो की टीम पुर्तगाल को 1-2 से हराकर फ़ुटबॉल विश्वकप 2018 से बाहर कर दिया।
दुनिया भर के फ़ुटबॉल प्रेमियों, विशेषकर मेस्सी और रोनाल्डो के प्रशंसकों के लिए इन दोनों स्टार ख़िलाड़ियों की टीमों का फ़ुटबॉल वर्ल्डकप 2018 से बाहर हो जाना बेहद आश्चर्यजनक रहा है क्योंकि पुर्तगाल और अर्जेंटीना, विश्वकप 2018 की प्रबल दावेदार और बेहतरीन टीमों में से एक थीं। रूस की सड़कों पर दोनों टीमों के बाहर हो जाने के बाद इन टीमों के प्रशंसकों में ग़ुस्सा और दुख दोनों साफ़ देखा जा सकता था।
ज्ञात रहे कि जर्मनी और अर्जेंटीना दोनों ऐसी टीमें हैं जो 2014 में हुए फ़ुटबॉल विश्वकप के फ़ाइनल में पहुंचीं थीं लेकिन यह दोनों टीमें 2018 के विश्वकप से अब बाहर हो चुकी हैं। (RZ)