दाइश ने ली काबुल बम धमाकों की ज़िम्मेदारी
(last modified Thu, 07 Mar 2019 11:55:58 GMT )
Mar ०७, २०१९ १७:२५ Asia/Kolkata
  • दाइश ने ली काबुल बम धमाकों की ज़िम्मेदारी

ख़ूंख़ार आतंकी गुट दाइश ने काबुल धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है जिसमें 3 लोग मारे गए और 16 घायल हुए।

दाइश ने गुरूवार को एक बयान जारी करके अफ़ग़ानिस्तान की राजधानी काबुल में किये गए धमाकों की ज़िम्मेदारी स्वीकार की है।

गुरूवार की सुबह काबुल में शहीद अब्दुलअली मज़ारी की बरसी से संबन्धित कार्यक्रम आयोजित किया गया।  वे हिज़बे वहदते इस्लामी पार्टी के नेता थे।  इस कार्यक्रम में अफ़ग़ानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई, इस देश के चीफ एक्ज़िक्यूटिव अब्दुल्ला-अब्दुल्ला सहित कई वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।  इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में आम लोग भी मौजूद थे।  इसी बीच समारोह स्थल के निकट धमाकों की गूंज सुनाई दी।  बताया जा रहा है कि इन धमाकों में कम से कम 3 लोग मारे गए और 16 अन्य घायल हो गए।  स्थानीय लोगों ने कम से कम 10 धमाकों की पुष्टि की है।

अफ़ग़ानिस्तान के गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नुसरत रहीमी ने बताया है कि इस विस्फोट के बारे में खोजबीन आरंभ कर दी गई है और एक संदिग्ध को गिरफ़्तार किया गया है।

टैग्स