पूर्व फ़ीफ़ा अध्यक्षः बड़े पैमाने पर राजनैतिक हस्तक्षेप और रिश्वत के कारण 2022 के फ़ुटबाल विश्व कप की मेज़बानी क़तर को दी गई!
(last modified Wed, 08 Apr 2020 15:14:55 GMT )
Apr ०८, २०२० २०:४४ Asia/Kolkata
  • पूर्व फ़ीफ़ा अध्यक्षः बड़े पैमाने पर राजनैतिक हस्तक्षेप और रिश्वत के कारण 2022 के फ़ुटबाल विश्व कप की मेज़बानी क़तर को दी गई!

फ़ीफ़ा के पूर्व अध्यक्ष जोज़ेफ़ ब्लाटर ने बड़ा धमाका करते हुए बयान दिया है कि क़तर को फ़ुटबाल विश्व कप 2022 की मेज़बानी इसलिए मिल गई कि उच्च स्तर पर राजनैतिक हस्तक्षेप किया गया था।

ब्लाटर ने कहा कि पहले यह फ़ैसला किया गया था कि 2022 के फ़ुटबाल विश्व कप की मेज़बानी अमरीका को दी जाए लेकिन राजनैतिक हस्तक्षेप हुआ और यह मेज़बानी अमरीका के बजाए क़तर को दे दी गई।

अमरीका के न्याय मंत्रालय की ओर से फ़ीफ़ा के अधिकारियों पर आरोप लगाया गया है कि उन्होंने रिश्वत लेकर 2018 के फ़ुटबाल विश्व कप की मेज़बानी रूस को और 2022 के फ़ुटबाल विश्व कप की मेज़बानी क़तर को दी थी। मंत्रालय ने आरोप लगाया कि फ़ीफ़ा के अधिकारी जैक वारनर ने 5 मिलियन यूरोप की रिश्वत लेकर रूस को मेज़बानी दी थी जबकि तीन अधिकारियों ने रिश्वत लेकर क़तर की मेज़बानी के फ़ेवर में मतदान किया था।

क्रेमलिन हाउस ने इन आरोपों को निराधार बताया और कहा है कि रूस ने मेज़बानी हासिल करने के लिए किसी को कोई रिश्वत नहीं दी।

टैग्स