अब ब्राज़ील में क़हर बरपा रहा है कोरोना, मरने वालों की संख्या इटली से ज़्यादा!
(last modified Fri, 05 Jun 2020 09:46:36 GMT )
Jun ०५, २०२० १५:१६ Asia/Kolkata
  • अब ब्राज़ील में क़हर बरपा रहा है कोरोना, मरने वालों की संख्या इटली से ज़्यादा!

कोरोना वायरस की महामारी अब लैटिन अमेरिकी देश ब्राज़ील में तबाही मचाए हुए है। इस देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1473 मौतें हो गईं और मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 34 हज़ार 21 हो गई है और 6 लाख 14 हज़ार 941 लोग वायरस से संक्रमित हैं।

इटली में कोरोना से संक्रमित मरीज़ों की संख्या 2 लाख 34 हज़ार 13 है और मरने वालों की संख्या 33 हज़ार 689 है।

ब्राज़ील में जहां कोरोना ने चारों तरफ़ तबाही मचाई है वहीं जानकार हल्क़ों का कहना है कि कोरोना से होने वाली मौतें सरकारी रिपोर्टों में दिए जाने वाले आंकड़ों से बहुत ज़्यादा हैं।

 

21 करोड़ 20 लाख की आबादी वाले देश में दो शहरों साओ पाओलो और रियो डि जेनेरो का हेल्थ सेक्टर ध्वस्त होकर रह गया है। उत्तरी और पूर्वोत्तरी राज्यों का बहुत बुरा हाल है।

उधर अमरीका में गुरुवार की शाम तक आने वाले ताज़ा आंकडों के अनुसार कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 1 लाख 8 हज़ार से अधिक हो गई है जबकि संक्रमितों की संख्या 19 लाख से अधिक है।

टैग्स