अमरीका में प्रदर्शनों के दौरान कोरोना का विस्फोट, 24 घंटों में 41 हज़ार नए केस
(last modified Sat, 06 Jun 2020 05:41:39 GMT )
Jun ०६, २०२० ११:११ Asia/Kolkata
  • अमरीका में प्रदर्शनों के दौरान कोरोना का विस्फोट, 24 घंटों में 41 हज़ार नए केस

अमरीका में नस्लवाद के खिलाफ़ जारी प्रदर्शनों के बीच कोरोना संक्रमण में अचानक भारी उछाल आया है।  पिछले 24 घंटों में इस देश में कोरोना के 41 हज़ार नए केस सामने आए।

विश्व स्तर पर कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 68 लाख 44 हज़ार से अधिक है जिनमें 19 लाख 65 हज़ार से अधिक बीमार अमरीका में हें।

अमरीका में कोरोना से हताहत होने वालों की संख्या 1 लाख 11 हज़ार 390 हो गई है।

अमरीका के बाद ब्राज़ील में कोरोना से भारी तबाही हुई है। इस देश में संक्रमित मरीज़ों की संख्या साढ़े छह लाख के क़रीब पहुंच गई है और 35 हज़ार से अधिक लोग जान की बाज़ी हार चुके हैं।

ब्रीज़ल के बाद रूस का नंबर है जहां संक्रमितों की संख्या साढ़े चार लाख के क़रीब है। इनमें से साढ़े पांच हज़ार से अधिक लोग हताहत हो चुके हैं।

रूस के बाद स्पेन, ब्रिटेन, भारत और इटली का नंबर है। भारत में भी तेज़ी से कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है।

टैग्स