अफगानिस्तान में अमरीकी हमले में 27 हताहत!
(last modified Sat, 25 Jul 2020 06:03:10 GMT )
Jul २५, २०२० ११:३३ Asia/Kolkata
  • अफगानिस्तान में अमरीकी हमले में 27 हताहत!

अफगानिस्तान के कंधार प्रान्त में अमरीकी सैनिकों के हवाई हमले में 27 लोग मारे गये हैं।

कंधार पुलिस के प्रवक्ता जमाल बारकज़ई ने बताया है कि मारूफ ज़िले में अफगान सैनिकों की छावनी पर तालिबान के हमले के बाद अमरीकी सैनिकों ने तालिबान के ठिकानों पर बमबारी की जिसमें 27 लोग मारे गये और 11 अन्य घायल हुए। 

स्थानीय सूत्रों ने बताया है कि अमरीकी सैनिकों के हवाई हमले में तालिबान के कुछ सदस्य और आम नागरिक मारे गये हैं। 

दो दिन पहले भी हरात में अमरीकी सैनिकों के हवाई हमले में तालिबान के कई सदस्य और कई आम नागरिक मारे गये थे। 

अफगानिस्तान में अमरीकी सैनिक यह हमले एसी दशा में कर रहे हैं कि जब ट्रम्प ने कतर में होने वाले समझौते में यह वचन दिया था कि वह अमरीका अफगानिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों पर हमले से बचेगा लेकिन अमरीका ने बारम्बार यह साबित किया है कि वह किसी भी समझौते से प्रतिबद्ध नहीं रहता। Q.A.

ताज़ातरीन ख़बरों, समीक्षाओं और आर्टिकल्ज़ के लिए हमारा फ़ेसबुक पेज लाइक कीजिए!

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

टैग्स