पेंटागोन ने हज़ारों सुरक्षा गार्डों को हाई अर्लट कर दिया
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं
अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागोन ने इस देश के 6200 सुरक्षा गार्डों को हाई अलर्ट कर दिया है। अमेरिकी सूत्रों ने रिपोर्ट दी है कि गत रात्रि वाशिंग्टन में पेश आने वाली घटनाओं के बाद अमेरिकी रक्षामंत्रालय पेंटागोन ने लगभग 6200 राष्ट्रीय गार्डों को हाई अलर्ट कर दिया है कि आवश्यकता पड़ने पर वे वाशिंग्टन की पुलिस की सहायता करें।
अमेरिका से प्राप्त समाचारों के अनुसार वाशिंग्टन में ट्रंप के समर्थकों के हिंसक प्रदर्शनों के बाद अमेरिकी रक्षामंत्रालय ने वर्जिनिया, पेन्सेल्वानिया, न्यूयार्क, न्यूजेर्सी और मैरीलैंड सहित कई राज्यों व स्थानों पर कई हज़ार सुरक्षा गार्डों को हाई अलर्ट कर दिया है।
प्राप्त समाचारों के अनुसार इन सुरक्षा गार्डों को अगले कुछ दिनों में वाशिंग्टन भेजा जायेगा और इनकी सही संख्या ज्ञात नहीं है और वे 20 जनवरी तक अमेरिकी राजधानी की सुरक्षा करेंगे।
ज्ञात रहे कि अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को शपथ ग्रहण करने वाले हैं। MM