हिन्द महासागर में म्यांमार के 8 शरणार्थी डूबे
भारत के कोस्ट गार्ड ने हिन्द महासागर में म्यांमार के 8 रोहिन्गया मुस्लिम शरणार्थियों के डूबने की सूचना दी है।
फ़ार्स न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़, भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को बताया कि बांग्लादेश से रोहिन्गया मुस्लिम शरणार्थियों से भरी एक नाव पर 90 लोग सवार थे जिनमें से 8 लोग डूब गए और 1 लापता हो गया।
भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने कहा कि इन शरणार्थियों को भारतीय इलाक़े में दाख़िल होने नहीं दिया जाएगा।
इससे पहले यूएन शरणार्थी एजेंसी ने इस नाव पर सवार शरणार्थियों के डूबने या लापता होने की ओर से सचेत किया था।
ग़ौरतलब है कि म्यांमार के मुसलमान इस देश के पश्चिमी भागों में रहते हैं। पिछले 3 साल से उन्हें इस देश के चरमपंथी बौद्धधर्मियों के हिंसक व्यवहार का सामना है जिसकी वजह से वे अपना वतन छोड़ने और बंगलादेश की सीमाओं पर पनाह लेने पर मजबूर हुए। म्यांमार में मुसलमानों के ख़िलाफ़ चरमपंथी बौद्धधर्मियों को इस देश की सेना का समर्थन हासिल है।
यूएन के मुताबिक़, चरमपंथी बौद्धधर्मियों के हमलों में 10 हज़ार से ज़्यादा लोग मारे गए और 7 लाख से ज़्यादा शरण लेने पर मजबूर हुए।
म्यांमार की सरका रोहिन्गयार मुसलमानों को इस देश का नागरिक नहीं मानती और उन्हें किसी तरह का सामाजिक व राजनैतिक अधिकार नहीं देती।
बांग्लादेश की सरकार कहती है कि उसके पास इतनी बड़ी तादाद में शरणार्थियों को रखने की ताक़त नहीं है और उसने पिछले साल पतझड़ के मौसम में हज़ारो शरणार्थी मुसलमानों को एक सुदूर द्वीप में पहुंचाने की प्रक्रिया शुरू की जहां हर साल बहुत ही तबाही फैलानी वाली बाढ़ आती है। (MAQ/N)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!