बर्क़ गिरती है तो बेचारे (रोहिंग्या) मुसलामानों पर … सैकड़ों शरणार्थी शिविर जलकर हुए ख़ाक
(last modified Tue, 23 Mar 2021 03:35:53 GMT )
Mar २३, २०२१ ०९:०५ Asia/Kolkata
  • बर्क़ गिरती है तो बेचारे (रोहिंग्या) मुसलामानों पर … सैकड़ों शरणार्थी शिविर जलकर हुए ख़ाक

म्यांमार के रोहिंग्या मुसलमानों के लिए लगता है कि अब इस धरती पर कोई जगह सुरक्षित नहीं रह गई है। म्यांमार में हुए नरसंहार के बाद दर-दर भटक रहे एक बड़ी संख्या में रोहिंग्याओं को बांग्लादेश में सिर छिपाने की जगह मिली थी लेकिन सोमवार को उनके उस सहारे को भी आग ने खाक में मिला दिया।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, दक्षिणी बांग्लादेश के रोहिंग्या शरणार्थी शिविर में सोमवार को भीषण आग लगने से सैंकड़ों आश्रय स्थलों को नुक़सान पहुंचा और हज़ारों शरणार्थी बेघर हो गए। कई लोगों के मारे जाने की भी सूचना है। बांग्लादेश सरकार के शरणार्थी, राहत और प्रत्यर्पण आयोग के अतिरिक्त आयुक्त मोहम्मद शमशूद दाउजा ने बताया कि कॉक्स बाज़ार ज़िले के बालूखाली शिविर में दोपहर में आग लग लग गई और यह तेज़ी से कम से कम चार ब्लॉक में फैल गई। उन्होंने बताया कि तेज़ी से फैल रही आग को क़ाबू में करने के लिए दमकलकर्मियों की कम से कम चार इकाइयां जुटी हैं। संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी की एक प्रवक्ता लुइस डोनोवान ने ईमेल के ज़रिए बताया कि अग्निशमन सेवा, बचाव एवं प्रतिक्रिया दल तथा स्वयंसेवी घटनास्थल पर मौजूद हैं। अब तक आग ने आश्रयों, स्वास्थ्य केंद्रों समेत अन्य सेवा स्थलों को काफ़ी नुक़सान पहुंचाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, बड़ी संख्या में स्वयंसेवी प्रभावितों की मदद करने में जुट गए हैं। इस घटना में तत्काल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है लेकिन मौत और झुलसने की आशंका जताई गई है। दो रोहिंग्या शरणार्थियों ने द एसोसिएटेड प्रेस को घटनास्थल पर बताया कि आग तेज़ी से फैली और सोमवार देर रात आग पर पूरी तरह से क़ाबू नहीं किया जा सका था। उल्लेखनयी है कि वर्ष 2017 में रोहिंग्या मुसलमान म्यांमार से भागकर बांग्लादेश के कॉक्स बाज़ार ज़िले बनााए गए अस्थाई शिविरों में रह रहे हैं। (RZ)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स