Jan १०, २०२४ २०:५३ Asia/Kolkata
  • बलात्कारियों और हत्यारों को सम्मानित करती बीजेपी, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह का हत्यारा बना भाजपा का मंडल अध्यक्ष!

उत्तर प्रदेश भाजपा ने 2018 में हुई हिंसा के मामले में आरोपी सचिन अहलावत को बुलंदशहर में पार्टी का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया है। मालूम हो कि कथित गोकशी को लेकर भड़की उक्त हिंसा में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की हत्या कर दी गई थी।

भारतीय समाचार पत्र इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक़, 38 वर्षीय अहलावत, बुलंदशहर में भाजपा के 31 क्षेत्रीय अध्यक्षों में से हैं, जिनके नाम पिछले हफ़्ते जारी किए गए थे। अहलावत को भारतीय जनता पार्टी द्वारा बीबी नगर मंडल का अध्यक्ष बनाया गया है। हिंसा के इस मामले को लेकर अहलावत पर दंगा करने, लोक सेवक को अपना दायित्व निभाने से रोकने के लिए हमला करने समेत अन्य आरोप लगाए गए हैं। फिलहाल अहलावत ज़मानत पर बाहर है। आरोप है कि अहलावत ने मामले के मुख्य आरोपी और तत्कालीन बजरंग दल संयोजक योगेश राज को फोन किया था और उन्हें अपने गांव में कथित गोहत्या की घटना के बारे में बताया था, इसके तुरंत बाद भीड़ मौक़े पर जमा हो गई और कार्यवाही की मांग करते हुए हंगामा करने लगी। 3 दिसंबर 2018 को हुई हिंसा में स्याना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गई थी।

इस बीच भाजपा के बुलंदशहर ज़िला अध्यक्ष विकास चौहान ने अहलावत को मंडल अध्यक्ष बनाए जाने के निर्णय का बचाव किया है। उन्होंने कहा, ‘(हिंसा की) घटना के फोटो और वीडियो के चलते पुलिस ने एफ़आईआर में सचिन अहलावत का नाम लिया था। सचिन सिर्फ़ मौक़े पर मौजूद थे, वो कोई पेशेवर अपराधी नहीं है और उनके ख़िलाफ़ कोई अन्य केस नहीं है। उन्होंने आगे कहा, ‘सचिन लगभग एक दशक से पार्टी से जुड़े हुए हैं और उन्होंने कई आंदोलनों में भाग लिया है। उन्हें मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर कोई मसला नहीं होना चाहिए। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स