ईरान और आईएईए में हुई बड़ी सहमति, कुछ हद तक मतभेद हुए कम, बातचीत रही कामयाब
इस्लामी गणतंत्र ईरान का कहना है कि आईएईए के साथ वार्ता में प्रगति हुई है।
इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने ईरान और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के बीच वार्ता में प्रगति की सूचना दी है।
यह वार्ता ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद सलामी और अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेन्सी आईएईए के डायरेक्टर जनरल रफ़ाएल ग्रोसी के बीच हुई।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने प्रेस टीवी से बात करते हुए कहा कि ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रमुख मुहम्मद इस्लामी और आईएईए के महानिदेशक रफ़ाएल ग्रोसी के बीच वार्ता में कुछ महत्वपूर्ण विषयों में मतभेद कम हुए और वार्ता में प्रगति हुई है।
प्रेस टीवी के अनुसार सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि हम विस्तार में नहीं जाना चाहते लेकिन शीघ्र ही दोनों पक्षों के बीच सहमति तक पहुंचने का अनुमान लगाया जा सकता है।
ज्ञात रहे कि ईरान और आईएईए के बीच एक मतभेद, करज में तीसा काम्लेक्स में कैमरा बदलने के विषय पर है जिसे परमाणु प्रतिष्ठान में हुई आतंकी कार्यवाही में नुक़सान पहुंचा है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए