ईरान ने यूरोपीय ट्रॉइका को आड़े हाथो लिया, थोड़ा गंभीरता का प्रदर्शन करने की मांग
(last modified Sun, 19 Dec 2021 13:30:48 GMT )
Dec १९, २०२१ १९:०० Asia/Kolkata
  • ईरान ने यूरोपीय ट्रॉइका को आड़े हाथो लिया, थोड़ा गंभीरता का प्रदर्शन करने की मांग

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने विएना वार्ता में यूरोपीय ट्रॉइका से गंभीरता की मांग की है।

इस्लामी गणतंत्र ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने वार्ता के इस दौर में प्रतिनिधिमंडलों की वापसी का समय तय करने के संबंध में ग्रुप 4+1 के तीन यूरोपीय देशों के कूटनयिकों के प्रोपेगेंडों और सच्चाई से हटकर बयानों के बारे में पत्रों के सवालों का जवाब दिया।

विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने कहा कि वार्ता में अंतराल के लिए ईरान की अपील के संबंध में पश्चिमी पक्षों के दावों के विपरीत ख़ुद इस देश और ग्रुप 4+1 के अन्य पक्षों को पूरी तरह पता है कि यह समय का निर्धारण सब का फ़ैसला है। उन्होंने कहा कि यह फ़ैसला यूरोपीय पक्षों की क्रिस्मस की छुट्टियों को दृष्टिगत रखते हुए किया गया है।

 

ईरान के विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता ने इस बात को याद दिलाया कि यह पहली बार नहीं है जब पश्चिमी पक्ष सत्यता को तोड़ मरोड़कर पेश कर रहा है और ग़लत सूचनाओं का सहारा ले रहा है।

उन्होंने बल देकर कहा कि शायद यह तीनों देश, इन झूठे दावों द्वारा इससे पहले की वार्ता के दौरान समय से पहले ही अपनी राजधानियों में वापसी के लिए की जाने वाली अपनी अपीलों से दुनिया का ध्यान हटाना चाहते हैं।

خط

 

उन्होंने कहा कि इन देशों को चाहिए कि वह कच्चे धागों जैसा कमज़ोर और परिणामहीन खेल खेलने और दूसरे पक्षों को ज़िम्मेदार ठहराने के बजाए वार्ता में प्रगति के लिए गंभीरता और संकल्प का प्रदर्शन करें।

इसी मध्य ईरानी संसद की विदेश नीति और राष्ट्रीय सुरक्षा आयोग के प्रवक्ता महमूद अब्बासज़ादे मिश्कीनी ने बल देकर कहा कि परमाणु समझौते के लए किसी भी समझौते की निर्भरता, ईरान के ख़िलाफ़ अमरीका के ग़ैर क़ानूनी प्रतिबंधों की समाप्ति पर है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स