क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बीच ईरान ने यमन समस्या का समाधान बता दिया
इस्लामी गणतंत्र ईरान ने एक बार फिर कहा है कि यमन पर हमले और उसकी नाकाबंदी, समस्या का हल नहीं है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने स्पष्ट किया है कि नाकाबंदी और सैन्य हमले से यमन का संकट हल नहीं होगा और इस प्रकार की कार्यवाही से क्षेत्र में तनाव का दायरा बढ़ेगा।
मंगलवार को उन्होंने प्रेस कांफ़्रेंस में कहा कि ईरान, यमनी जनता की नाकाबंदी ख़त्म होने पर आधारित राजनैतिक हल की पहल, युद्ध की समाप्ति और यमन के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप से बचना, इस देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा और मानवीय त्रासदी की तीव्रता को रोकने पर शुरु से ही बल देता आ रहा है।
विदेशमंत्रालय के प्रवक्ता सईद ख़तीबज़ादे ने क्षेत्र में बढ़ते तनाव के बारे में कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान शुरु से ही कहता रहा है कि क्षेत्र में किसी भी संकट का हल जंग और हिंसा नहीं है बल्कि समाधान शांतिपूर्ण वातावरण और तनाव से बचाव में निहित है जिससे क्षेत्र में शांति और स्थिरता की स्थापना की आशा की जा सकती है।
सईद ख़तीबज़ादे ने यमन के मुद्दे को यमनियों से संबंधित बताया और कहा कि इस्लामी गणतंत्र यमन के सात वर्षीय युद्ध को समाप्त कराने के लिए किसी भी पहल में सहयोग के लिए तैयार है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए