Mar २०, २०२२ २२:५३ Asia/Kolkata
  • समस्त ईरानी जातियां एक परिवार हैं और नया साल कोरोना और जंग के खत्म होने का साल होगाः राष्ट्रपति

ईरानी राष्ट्रपति ने भी समस्त देशवासियों को ईदे नौरोज़ की बधाई दी है

राष्ट्रपति सैयद मोहम्मद इब्राहीम रईसी ने 15वीं शताब्दी को ईराने इस्लामी शताब्दी और ईरानी लोगों की रचनात्मक भूमिका निभाने के समय की संज्ञा दी और कहा कि नये साल को हम सबके लिए विकास व प्रगति का साल होना चाहिये।

राष्ट्रपति ने कहा कि इस वर्ष का नौरोज़ शताब्दी बदलने का साल है और चादहवीं शताब्दी ईरानी राष्ट्र की इस्लामी क्रांति की शताब्दी थी और यह क्रांति इतिहास में बाक़ी रहेगी।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि इंशाअल्लाह अगली शताब्दी महामुक्तिदाता के प्रकट होने की शताब्दी होगी। राष्ट्रपति ने कहा कि चौदहीं शताब्दी वह शताब्दी थी जिसमें स्वर्गीय इमाम खुमैनी रह. ने ईरान की मुसलमान जनता को साम्राज्य और कठपुतली तानाशाह से मुक्ति दिलाई और धार्मिक लोकतंत्र की आधारशिला रखी।

राष्ट्रपति ने देशवासियों को खुर्रम शहर से संबोधित करते कहा कि देश के बहादुर लोगो खुर्रम शहर की जामेअ मस्जिद आपके प्रतिरोध का प्रतीक है, इराक द्वारा ईरान पर थोपे गये आठ वर्षीय युद्ध के दौरान पूरब और पश्चिम आपकी आज़ादी के खिलाफ एक पंक्ति में खड़ा था परंतु आज ईरान से लेनदेन करने के लिए वे एक दूसरे से प्रतिस्पर्धा कर रहे हैं, यह ईरानी जनता की महानता है, हमने कठिनाइयों को पार कर लिया है किन्तु हम दुश्मनों की चालों और उनके षडयंत्रों से निश्चेत नहीं हैं।

राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने कहा कि यह ईराने इस्लामी की शताब्दी है, समस्त ईरानी जातियां एक ही दिशा में अग्रसर हैं, समस्त ईरानी लोग व जाति एक ही परिवार हैं और हम एक सबका संयुक्त भविष्य है।

राष्ट्रपति ने कहा कि सरकार ने सक्रिय डिप्लोमेसी के माध्यम से विदेश नीति को संतुलित कर दिया और इन वर्षों में देश की सबसे बड़ी उपलब्धि अमेरिका की अधिकतम दबाव की नीति की विफलता रही है और यह विफलता ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध से संभव हुई है।

इसी प्रकार राष्ट्रपति ने अंत में आशा जताई कि नया साल पूरी दुनिया से कोरोना के खत्म होने और इसी प्रकार पूरी दुनिया से युद्ध और बेघर होने के खत्म होने का साल होगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स