Jun १३, २०२४ १८:४९ Asia/Kolkata
  • एक कनाडाई संस्था ने चेतावनी दी हैः अमेरिका में गृहयुद्ध की संभावना मौजूद है

एक कनाडाई थिंकटैंक ने अमेरिका में गृहयुद्ध की संभावना के प्रति चेतावनी दी है और ओटावा से मांग की है कि वह इसके दुष्परिणामों का मुकाबला व सामना करने के लिए तैयार रहे।

कैनेडियन थिंकटैंक ने 37 पृष्ठों की अपनी एक रिपोर्ट में एलान किया है कि अमेरिका में आइडियालोजिक दरार अधिक हो जाने और अमेरिका के भीतर डेमोक्रेसी के कमज़ोर हो जाने और तनावों में वृद्धि हो जाने की स्थिति में अमेरिका में गृहयुद्ध आरंभ हो सकता है।

 

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार कैनैडियन थिंकटैंक के अध्ययन में कहा गया है कि अमेरिका में दूसरी चीज़ें भी हो सकती हैं। जैसे बॉयोलॉजिकल हथियारों का प्रसार और अकाल की ओर संकेत किया जा सकता है।

 

अमेरिकी पत्रिका POLITICO इस रिपोर्ट की ओर संकेत करते हुए लिखती है कि यह विषय चिंताजनक है कि हम इस बात को समझें कि हमारा पड़ोसी कनाडा इस बात से चिंतित व भयभीत है कि हमारे घर में हिंसात्मक घटनायें हो सकती हैं! कैडेनियन की रिपोर्ट झटका देने वाली है! यह अमेरिकी डेमोक्रेट्स या रिपब्लिकन की ओर से काल्पनिक रिपोर्ट नहीं है बल्कि इसका संबंध एक दूसरे और दोस्त देश से है जो अमेरिकी समाज में मौजूद राष्ट्रीय दरार के दुष्परिणामों से चिंतित है।

 

अमेरिकी पत्रिका POLITICO आगे पूछती है कि अमेरिका और कनाडा दोनों देशों के लोग किस हद तक इस रिपोर्ट को गंभीरता से लेंगे? इस रिपोर्ट ने सैकड़ों विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों के दृष्टिकोणों की समीक्षा की है।

महीनों का समय गुज़र रहा है जब पश्चिम की सुरक्षा संस्थायें और संगठन विशेषकर अमेरिका की आंतरिक संस्थायें इस देश में गृहयुद्ध होने की संभावना की चेतावनी दे रही हैं।

 

मौजूद साक्ष्य इस बात के सूचक हैं कि अमेरिका आंतरिक कोल्ड वॉर से आंतरिक हॉट वॉर की ओर बढ़ रहा है। अमेरिका में आंतरिक कोल्ड वॉर जनवरी 2017 को डोनाल्ड ट्रंप के वाइट हाउस में प्रवेश से कई साल पहले आरंभ हो चुकी है। जब अमेरिकी लिबरल और उदारवादियों ने राजनीतिक शिष्टाचारों व मूल्यों को छोड़ दिया तो वे एक दूसरे को राजनीतिक मंच से हटाने के लिए मैदान में आ गये और अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों द्वारा जनवरी 2021 में अमेरिकी कांग्रेस में घुस जाने से अमेरिका में हॉट वॉर में वृद्धि हो गयी है। MM

 

कीवर्ड्सः अमेरिका में गृहयुद्ध, अमेरिका, कनाडा, ट्रंप कौन हैं? अमेरिका में मौजूद दराड़, ट्रंप के समर्थकों ने अमेरिकी कांग्रेस पर हमला किया।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स