May ०३, २०२२ १५:०१ Asia/Kolkata
  • क़ुद्स दिवस के जुलूसों से साबित हो गया कि फ़िलिस्तीन एक मिशन के रूप में आज भी ज़िंदा है

तेहरान की केन्द्रीय नमाज़े ईदुल फ़ित्र के इमाम हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि विश्व क़ुद्स दिवस के मौक़े पर निकलने वाले जुलूसों ने साबित कर दिया कि फ़िलिस्तीन एक मिशन के रूप में आज भी ज़िंदा है।

तेहरान युनिवर्सिटी में बड़े वैभवशाली रूप में अदा की गई नमाज़े ईदुल फ़ित्र के ख़ुतबों में हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने रमज़ान के पवित्र महीने की बरकतों और ईद की आध्यात्मिक हक़ीक़त पर प्रकाश डाला और साथ ही विश्व क़ुद्स दिवस के जुलूसों की सराहना करते हुए कहा कि पूरा मुस्लिम समुदाय फ़िलिस्तीन के लिए मैदान में डटा हुआ है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने कहा कि फ़िलिस्तीनी युवा अपनी शहादतप्रेमी कार्यवाहियों से ज़ायोनियों को बंद गली में पहुंचा चुके हैं, उन्होंने अपने साहसिक हमलों से इस्राईल को बेबस करके रख दिया है।

हुज्जतुल इस्लाम काज़िम सिद्दीक़ी ने अफ़ग़ानिस्तान में होने वाली आतंकी घटनाओं की आलोचना करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान, यूक्रेन और यमन के मामले में मानवाधिकार के दावेदारों का दोग़लापन साफ़ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि हम अफ़ग़ानिस्तान की सत्ता चलाने वाले गुट से मांग करते हैं कि अफ़ग़ान जनता की सुरक्षा को सुनिश्चित करे और फ़ौरन आतंकी नेटवर्क का पता लगाकर उसे ख़त्म करे।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स