May ०९, २०२२ ०८:४९ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन युद्ध और नाटो की नीतियों के संबंध में राष्ट्रपति रईसी ने पोलैंड के विदेश मंत्री को दिया साफ़ संदेश

तेहरान यात्रा पर आए पोलैंड के विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ ने इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति से रविवार रात मुलाक़ात की। इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति रईसी ने नाटो की विस्तारवादी नीतियों की कड़े शब्दों में आलोचना की।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी ने पोलैंड के विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ से मुलाक़ात के दौरान यूक्रेन युद्ध की ओर इशारा करते हुए कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान जिस तरह युद्ध और अशांति का विरोधी है उसी तरह नाटो की विस्तारवादी नीतियों का भी स्पष्ट शब्दों में विरोध करता है। इस मुलाक़ात में राष्ट्रपति रईसी ने दोनों देशों की औद्योगिक और वाणिज्यिक क्षमताओं का भी उल्लेख किया और कहा कि तेहरान और वारसॉ के पास सभी क्षेत्रों में संबंधों का विस्तार करने की अलग-अलग क्षमताएं हैं।

ईरान के राष्ट्रपति सैयद इब्राहीम रईसी तेहरान यात्रा पर आए पोलैंड के विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ और उनके प्रतिनिधिमंडल से मुलाक़ात करते हुए

इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने तेहरान और वारसॉ के बीच आर्थिक और व्यापारिक संबंधों की वर्तमान स्थिति को दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों के अनुरूप नहीं माना और कहा दोनों देशों में औद्योगिक और आर्थिक क्षेत्रों सहित विभिन्न क्षमताएं हैं, जिन्हें हमें आपसी बातचीत और संयुक्त प्रयासों के ज़रिए विस्तार प्रदान करना चाहिए। पोलैंड के विदेश मंत्री ने राष्ट्रपति रईसी से मुलाक़ात के दौरान इस बात पर बल देते हुए कि दोनों देशों में बहुत कुछ समान है कहा कि ईरान और पोलैंड के लोगों ने अपने देश के आंतरिक मामलों में विदेशी शक्तियों के हस्तक्षेप का डटकर मुक़ाबला किया है। जबिग्न्यू राउ ने कहा कि दोनों देशों के बीच क़रीब 5 सदियों से मैत्रीपूर्ण संबंध रहे हैं। इसलिए पोलैंड व्यापार, आर्थिक, सांस्कृतिक और वैज्ञानिक क्षेत्रों में ईरान के साथ अपने सहयोग को पुनर्जीवित करना और बढ़ाना चाहता है। उल्लेखनीय है कि पोलिश विदेश मंत्री जबिग्न्यू राउ एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ शनिवार रात तेहरान की यात्रा पर पहुंचे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स