Apr ११, २०२३ ०८:५० Asia/Kolkata
  • हिज़बुल्ला और हमास संगठित होकर आएं दुश्मन के मुक़ाबले में

मजलिसे ख़ुबरगान के अनुसार लेबनान और फ़िलिस्तीन को एकजुट होकर शत्रुओं के षडयंत्रों का मुक़ाबला करना चाहिए।

विश्व क़ुद्स दिवस के संदर्भ में इस्लामी क्रान्ति के वरिष्ठ नेता का चयन करने वाली विशेषज्ञ परिषद मजलिसे ख़ुबरगान ने एक बयान जारी किया है। 

इस बयान में कहा गया है कि लेबनान, फ़िलिस्तीन और वहां के गुटों एवं दलों को एकजुट होकर पूरी होशियारी से शत्रु के षडयंत्रों का मुक़ाबला करना चाहिए।  मजलिसे ख़ुबरगान के बयान में कहा गया है कि विश्व क़ुद्स दिवस वास्तव में विश्व वर्चस्ववाद और अन्तर्राष्ट्रीय ज़ायोनिज़्म के विरुद्ध इस्लामी राष्ट्रों के खुले चैलेंज का दिन है। 

पवित्र रमज़ान में लगभग एक महीने की उपासना के बाद पूरी दुनिया के मुसलमान राष्ट्र, फ़िलिस्तीन की अत्याचारग्रस्त जनता के समर्थन में हर साल विश्व क़ुद्स दिवस मनाते हैं। 

इस बयान के अनुसार अत्याचारों के मुक़ाबले में प्रतिरोध और हर प्रकार की सांठगांठ से दूरी ही विजय का एकमात्र मार्ग है।  यह ठीक उसी प्रकार से है जैसे अवैध ज़ायोनी शासन तथा अमरीका के मुक़ाबले में हिज़बुल्लाह और हमास के प्रतिरोध ने ईश्वरीय वचन के अनुरूप उनको विजय प्रदान की थी। 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स