Apr १४, २०२३ १६:११ Asia/Kolkata
  • जारी हुआ विश्व क़ुद्स दिवस का घोषणापत्र, एकता को बताया गया विजय का मूलमंत्र

विश्व क़ुद्स दिवस के घोषणापत्र में कहा गया है कि विश्व वर्चस्ववाद पर क़ाबू पाने का एकमात्र मार्ग एकता है।

तेहरान में निकलने वाली विश्व क़ुद्स दिवस की रैली के घोषणापत्र में एकता को ही विश्व वर्चस्ववाद पर क़ाबू पाने का एकमात्र मार्ग बताया गया है। 

शुक्रवार 14 अप्रैल को जारी किये गए इस घोषणापत्र में कहा गया है कि 44 वर्ष पूर्व स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी की ओर से विश्व क़ुद्स दिवस की घोषणा करने और इस दौरान इस्लामी क्रांति के वरिष्ठ नेता आयतुल्लाहिल उज़्मा के विवेकपूर्ण मार्गदर्शन के कारण अवैध ज़ायोनी शासन को स्थाई शांति उपलब्ध कराने में अमरीका और उसके घटकों की रणनीति पूरी तरह से विफल साबित हुई।  प्रतिरोध के मोर्चे की कार्यवाहियों के कारण वर्तमान समय में अवैध ज़ायोनी शासन अपने निश्चित विघटन की ओर तेज़ी से बढ़ रहा है। 

विश्व क़ुद्स दिवस की रैली में भाग लेने वालों ने घोषणा की है कि इस्लामी जगत की एकता ही विश्व वर्चस्ववाद पर नियंत्रण और उसके षडयंत्रों के विफल बनने का कारण है।  इस घोषणापत्र में फ़िलिस्तीन के समर्थन पर बल दिया गया है। 

रैली में भाग लेने वाले ईरानी रोज़ेदारों ने हाल ही में मस्जिदुल अक़सा में एतेकाफ करने वालों पर ज़ायोनी सैनिकों की हिंसक कार्यवाही की कड़े शब्दों में निंदा की।  बयान में फ़िलिस्तीनियों के विरुद्ध किये जाने वाले ज़ायोनी शासन के अत्याचारों के मुक़ाबले में मानवाधिकारों का दावा करने वाले संगठनों की चुप्पी की कड़ी आलोचना की गई है। 

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार 14 अप्रैल 2023 को पूरी दुनिया में विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां निकाली जा रही हैं।  आज पूरे ईरान में विश्व क़ुद्स दिवस की रैलियां बहुत बड़े पैमाने पर निकाली गईं।  इस्लामी क्रांति के संस्थापक स्वर्गीय इमाम ख़ुमैनी ने पवित्र रमज़ान के अन्तिम शुक्रवार को विश्व क़ुद्स दिवस का नाम दिया था।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स