युरेनियम इन्रिचमेंट में ईरान की तरक़्क़ी, 20 फ़ीसद की क्या औक़ात है, ईरान 90 फ़ीसद युरेनियम इन्रिचमेंट करने की क्षमता रखता है, बहरूज़ कमालवंदी
(last modified Fri, 08 Jan 2021 05:08:25 GMT )
Jan ०८, २०२१ १०:३८ Asia/Kolkata
  • युरेनियम इन्रिचमेंट में ईरान की तरक़्क़ी, 20 फ़ीसद की क्या औक़ात है, ईरान 90 फ़ीसद युरेनियम इन्रिचमेंट करने की क्षमता रखता है, बहरूज़ कमालवंदी

ईरान की परमाणु ऊर्जा संस्था के प्रवक्ता ने कहा है कि इस्लामी गणतंत्र बड़ी आसानी से 20 फ़ीसद से ऊपर, यहाँ तक कि 90 फ़ीसद युरेनियम इन्रिचमेंट करने की क्षमता रखता है।

बहरूज़ कमालवंदी ने गुरुवार को कहा कि ईरान की परमाणु तरक़्क़ी का स्वरूप ऐसा है कि वह जितना फ़ीसद चाहे युरेनियम का इन्रिचमेंट कर सकता है। उन्होंने कहा कि देश की संसद में पास हुए क़ानून में यह है कि अगर 20 फ़ीसद से ज़्यादा स्तर के युरेनियम इन्रिचमेंट की ज़रूरत पड़े तो परमाणु ऊर्जा संस्था इसे अंजाम दे।

ग़ौरतलब है कि संसद में हाल में पास हुए बिल के मुताबिक़, जिसका शीर्षक था, “ईरानी राष्ट्र के हित की रक्षा और पाबंदियों को हटाने के लिए रणनैतिक कार्यवाही का क़ानून”, देश की परमाणु ऊर्जा संस्था को यह ज़िम्मेदारी दी गयी है कि वह शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए 20 फ़ीसद युरेनियम इन्रिचमेंट का प्रोडक्शन करे और देश में सालाना 120 किलोग्राम तक इसका उत्पादन करे। इसी तरह परमाणु ऊर्जा संस्था को यह ज़िम्मेदारी दी गयी कि अगर देश को शांतिपूर्ण उद्देश्य के लिए 20 फ़ीसद से ज़्यादा स्तर के युरेनियम इन्रिचमेन्ट की ज़रूरत है तो वह तुरंत यह काम करे। इसी आधार पर फ़ोर्दो परमाणु प्रतिष्ठान में सोमवार 4 जनवरी 2021 से 20 फ़ीसद युरेनियम इन्रिचमेंट शुरू हो गया।

ईरान के इस क़दम पर तीन योरोपीय देशों ब्रिटेन, फ़्रांस और जर्मनी ने चिंता जतायी है। (MAQ/N)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स