Aug २९, २०२२ १०:२१ Asia/Kolkata
  • मोसाद प्रमुख को ईरान के ख़िलाफ़ बयान देना मंहगा पड़ा!

ईरान के बारे में बयान देने पर इस्राईल की खूंख़ार ख़ुफ़िया एजेन्सी मोसाद के प्रमुख को फटकार मिली है।

हेब्रू भाषा ने रिपोर्ट दी है कि मोसाद की जासूस एजेन्सी के प्रमुख को ईरान के बारे में बयान और परमाणु मुद्दे में अमरीकी सरकार के क्रियाकलाप की कड़ी आलोचना के बाद तेल अवीव के मंत्रीमंडल के प्रधानमंत्री ने उनको फटकार लगाई।  

फ़ार्स न्यूज़ एजेन्सी की रिपोर्ट के अनुसार हेब्रू भाषा के मीडिया ने बताया है कि इस्राईल के अंतरिम प्रधानमंत्री याईर लापीद ने मोसाद के प्रमुख डेविड बारनिया के साथ बातचीत की और ईरान के बारे में हालिया बयान देने की वजह से उनको फटकार लगाया क्योंकि लापीद के अनुसार उन्होंने ईरान के बारे में तेल अवीव के निर्देशों का उल्लंघन किया है।

 i24 न्यूज़ साइट ने एक रिपोर्ट में लिखा है कि यह स्पष्ट था कि बरनिया ने नयी मांगों से आगे बढ़कर ईरान के परमाणु मुद्दे के बारे में नीतियां बनाईं और अपने बयानों में उन्होंने अमरीका के विरुद्ध कड़ा हमला किया। लापीद के विरोध के बाद मोसाद ने बारनिया के विरुद्ध आरोपों को कम करने का प्रयास किया।

वाई नेट वेबसाइट ने भी एक रिपोर्ट में बताया है कि तेल अवीव के मंत्रीमंडल के प्रधानमंत्री ने बारनिया से कहा है कि वह सारी इस्राईली पार्टियों और अधिकारियों की तरह जो परमाणु मुद्दे के बारे में अपनी राय रखते हैं, तेल अवी की सरकारी गाइड लाइन और सार्वजनिक नीतियों का अनुसरण करें।

हूब्रू मीडिया ने बताया कि मोसाद प्रमुख बारनिया ने इन मुलाक़ातों में जो बयान दिए वह लापीद के निर्देशों के विपरीत थे। (AK)  

 

मारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स