Nov १८, २०२२ १०:५४ Asia/Kolkata
  • नेतनयाहू ने फिर की तैयार फ़िलिस्तीनियों पर अत्याचार करने की योजना, प्रतिरोध भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार

इस्राईल में चुनाव के नतीजे आ चुके हैं और लगभग नेतनयाहू का प्रधानमंत्री बनना तय है इस बीच ख़बरें आ रही हैं कि उन्होंने अपने पद के शपथ से पहले ही फ़िलिस्तीनियों के दमन की नई योजना बनानी शुरु कर दी है।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, आतंकी इस्राईली सेना ने फ़िलिस्तीनियों पर हमला करने के लिए वेस्ट बैंक में नए रोबोटिक हथियार तैनात किए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वेस्ट बैंक में तैनात किए गए रोबोटिक हथियार रिमोट कंट्रोल बंदूकों से आंसू गैस, स्टन ग्रेनेड और रबर की गोलियां फ़ायर कर सकते हैं। एसोसिएटेड प्रेस ने बुधवार को जानकारी दी कि इन्हें वेस्ट बैंक के अलख़लील शहर और जेनीन शरणार्थी शिविर के पास बड़े पैमाने पर तैनात किया गया है। आतंकी ज़ायोनी सेना ने निगरानी कैमरों से लैस स्पेशल गार्ड टावरों पर यह हथियार तैनात किए हैं। सूत्रों ने बताया है कि रोबोटिक हथियारों की बंदूकों पर भी कैमरे लगे हैं जिन्हें टावरों के भीतर से आतंकी सैनिक संचालित कर सकते हैं। रोबोटिक हथियारों को दो ऐसी जगहों पर तैनात किया गया है जो फ़िलिस्तीन की आम जनता का रोज़मर्रा का रास्ता है और इस इलाक़े पर इस्राईल लगातार क़ब्ज़ा करता जा रहा है।

इस बीच कई मानवाधिकार संगठनों ने अवैध ज़ायोनी शासन द्वारा इस तरह के रोबोटिक हथियारों की तैनाती किए जाने पर कड़ी आपत्ति जताई गई है। मानवाधिकार संगठनों का कहना है कि इन हथियारों के इस्तेमाल से फ़िलिस्तीन में घातक स्थिति पैदा हो सकती है। बता दें कि अक्टूबर में संयुक्त राष्ट्र संघ ने भी चेतावनी दी थी कि वेस्ट बैंक में फ़िलिस्तीनियों के लिए यह साल 'सबसे घातक' हो सकता है। रूसी न्यूज़ वेबसाइट आरटी के अनुसार साल की शुरुआत से अब तक छह बच्चों सहित तीन दर्जन से अधिक फिलिस्तीनी आतंकी इस्राईली सेना के हाथों शहीद हो चुके हैं। वहीं फ़िलिस्तीनी प्रतिरोध आंदोलनों ने रोबोटिक हथियारों की तैनाती पर अपनी प्रतिक्रिया में कहा है कि हमारा लक्ष्य और रास्ता पूरी तरह स्पष्ट है, हम इस तरह के किसी भी दिखावटी हथियारों से भयभीत होने वाले नहीं हैं, शहादत हमारी पहचान है और बैतुल मुक़द्दस हमारी जान, हम भी ईंट का जवाब पत्थर से देने के लिए तैयार हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स