दस लाख अफ़ग़ान बच्चों की ज़िन्दगियों पर लटकी तलवार
(last modified Wed, 25 Aug 2021 07:41:28 GMT )
Aug २५, २०२१ १३:११ Asia/Kolkata
  • दस लाख अफ़ग़ान बच्चों की ज़िन्दगियों पर लटकी तलवार

संयुक्त राष्ट्र संघ के बाल कोष (यूनिसेफ) ने चेतावनी दी है कि ख़राब भोजन और दवा की कमी के कारण लगभग दस लाख अफ़ग़ान बच्चों की जान पर ख़तरा मंडरा रहा है।

समाचार एजेंसी अनातोली की रिपोर्ट के मुताबिक़, यूनिसेफ की कार्यकारी निदेशक हैनरिएटा फ़ोर ने घोषणा की है कि अफ़ग़ानिस्तान के क़रीब दस लाख बच्चों की जान को गंभीर ख़तरा है। उन्होंने कहा कि अफ़ग़ान बच्चों की ज़िन्दगियों को बचाने के लिए तुरंत मानवता प्रेमी सहायता की आवश्यकता है। हैनरिएटा फ़ोर ने चेतावनी दी कोरोना महामारी, अकाल और कई अन्य सामाजिक समस्याओं के साथ-साथ सर्दी के कारण होने वाली आर्थिक तंगी से कि अगले कुछ महीनों में अफ़ग़ानिस्तान में स्थिति और ख़राब हो सकती है। इसलिए मानवीय सहायता के उद्देश्य से इस पर अधिक ध्यान देने की आवश्यकता होगी।

यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार अफ़ग़ानिस्तान की तीन करोड़ अस्सी लाख आबादी में से एक तिहाई आबादी को इस समय गंभीर और कड़ी भूख और कुपोषण का सामाना है। ग़ौरतलब है कि लगभग पूरे अफ़ग़ानिस्तान पर इस समय तालेबान का क़ब्जा है, जिसके बाद से अफ़ग़ानिस्तान की जनता और पड़ोसी देशों और अंतर्राष्ट्रीय समुदाय में अफ़ग़ानिस्तान के भविष्य को लेकर काफ़ी चिंता पाई जा रही है। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर  पर हमें फ़ालो कीजिए

टैग्स