क्रिसमस पार्टी की वीडियो बोरिस जानसन का प्रधानमंत्री का ओहदा ख़त्म तो नहीं कर देगी!
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जानसन हालिया दिनों एक नए विवाद में पड़ गए हैं जो उनकी पूरी कैबिनेट के लिए मुसीबत बन गया है।
बोरिस जानसन की सेक्रेट्री ने ख़ुलासा किया है कि पिछले साल दिसम्बर में कोविड -19 के कारण लागू प्रतिबंधों के बावजूद 10 डाउनिंग स्ट्रीट पर प्रधानमंत्री कार्यालय में एक पार्टी रखी गई थी। इस पार्टी की वीडियो लीक हुई जिससे पता चलता है कि पार्टी में 40 से 50 लोग शामिल हुए थे और यह वीडियो ब्रिटेन के आई टीवी चैनल ने प्रसारित कर दी।
बोरिस जानसन की उस समय की प्रेस सेक्रेट्री एलेग्रा स्ट्रेटन ने प्रधानमंत्री आवास में एक फ़र्ज़ी न्यूज़ कान्फ़्रेन्स का आयोजन किया जिसमें कोई भी पत्रकार मौजूद नहीं था बल्कि प्रधानमंत्री कार्यालय का स्टाफ़ ही उनसे सवाल पूछ रहा था जिसका वह हंसी मज़ाक़ में जवाब दे रहे थे।
इसी बीच उनके साथ उन से 10 डाउनिंग स्ट्रीट यानी प्रधानमंत्री आवास में क्रिसमस की पार्टी की ख़बर के बारे में पूछते हैं। प्रधानमंत्री की प्रेस सेक्रेट्री मज़ाक़ में अपने साथियों को जवाब देती हैं जैसे वाक़ई वह प्रेस कान्फ़्रेन्स में पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रही हैं।
फ़र्ज़ी न्यूज़ कान्फ़्रेन्स के एक ही दिन बाद प्रधानमंत्री जानसन ने एलान किया था कि देश भर में किसी भी प्रकार की क्रिसमस पार्टी पर प्रतिबंध रहेगा।
बताया जाता है कि प्रधानमंत्री ने पिछले साल 18 दिसम्बर को वाक़ई एक पार्टी की थी जिसमें दर्जनों लोग शामिल हुए थे जबकि देश भर में किसी भी तरह की क्रिसमस पार्टी पर पाबंदी थी।
यह मामला अब कई दिनों से ब्रिटेन में गर्माया हुआ है और प्रधानमंत्री जानसन मुश्किल में फंसते नज़र आ रहे हैं।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए