ओमिक्रान के बाद फ्रांस में नज़र आया नया वैरिएंट
विश्व स्वास्थ्य संगठन ने बताया है कि ओमिक्रान, कोरोना का कोई अन्तिम वैरिएंट नहीं है।
कोरोना के बाद ओमिक्रान के बढ़ते ख़तरों के बीच फ्रांस में इसके नए वैरिएंट की पहचान हुई है।
इसी बीच डब्लूएचओ में कोरोना के विरुद्ध संघर्ष टीम की प्रमुख मेरिया करकोफ का कहना है कि ओमिक्रोन, कोरोना का अन्तिम वेरिएंट नहीं है। उन्होंने बताया कि कोरोना, लगातार अपना स्वरूप बदल रहा है एसे में ओमिक्रोन को इसका अन्तिम वेरिएंट नहीं माना जा सकता। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी का मुक़ाबला करने के लिए विश्व स्तर की तैयारी की ज़रूरत है।
इसी बीच फ्रांस में कोरोना के एक नए वैरिएंट की पहचान हुई है। इस नए वैरिएंट से दक्षिणी फ्रांस में 12 लोग संक्रमित बताए जा रहे हैं। फ्रांस में ज़ाहिर होने वाले कोरोना के इस नए वैरिएंट को B.164.2. के रूप में पहचाना गया है। यह नया वैरिएंट कितना ख़तरनाक है, इस बारे में कोई रिपोर्ट अभी सामने नहीं आई है।
वैज्ञानिकों ने बताया है कि नए वैरिएंट दो तरह से ख़तरनाक सिद्ध हो सकत हैं। एक यह कि इनके प्रभावितों की मृत्युदर अधिक हो या फिर यह कि इनमें संक्रमण की शक्ति अधिक हो। वैज्ञानिकों ने यह भी संभावना जताई है कि नया वैरिएंट, वैक्सीन को भी मात दे सकता है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए