अमरीकाः एक दिन में कोरोना के रिकार्ड 10 लाख से ज़्यादा केस
अमरीका में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन वेरिएंट के फैलने से एक दिन में 10 लाख से अधिक मामले सामने आए जो विश्व रिकार्ड है।
जान हाप्किन्ज़ युनिवर्सिटी से जारी आंकड़ों के अनुसार नए साल की छुट्टियां ख़त्म होने के बाद अमरीका में सोमवार को 10 लाख 80 हज़ार 211 मामले सामने आए।
अमरीका में पिछले सात दिनों में कोरोना के रोज़ाना के मामलों की दर लगभग 4 लाख 86 हज़ार थी। विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले सात दिनों में जिस संख्या में कोरोना के मामले सामने आए हैं वह सामान्य स्थिति से हटकर अलग तरह के हालात की वजह से है।
नए आंकड़ों के सामने आने से पहले अमरीका के वायरोलोजिस्ट एंथोनी फावची ने कहा था कि देश में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या में बहुत तेज़ी से वृद्धि हो रही है और कुछ ही हफ़्तों में यह नई लहर भी अपने चरम पर पहुंच जाएगी।
सरकार का कहना है कि पिछले हफ़्ते सामने आने वाले कोरोना के मामलों में 59 प्रतिशत मामले ओमीक्रोन वेरिएंट के थे।
एंथोनी फ़ाउची का कहना था कि वायरस का यह वेरिएंट पहली बार दक्षिणी अफ़्रीक़ा में जिस तेज़ी से फैला था लगभग उसी तेज़ी से ख़त्म भी हुआ जो किसी हद तक आशाजनक बात है।
अमरीका में कोरोना की पिछली लहरों की तुलना में इस बार मौतों और अस्पताल में एडमिट होने वाले मरीज़ों की दर कम है।
पिछले सप्ताह अमरीका में कोरोना से 9 हज़ार 382 मौतें हुईं जो महामारी के कारण देश में होने वाली मौतों की दर में कमी का पता देती है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए