Mar ०५, २०२२ १६:५१ Asia/Kolkata
  • पोलैंड आतंकवादियों के भेजने के गढ़ में परिवर्तित हो गया हैः रूस

रूस की विदेशी खुफिया संस्था (एसवीआर) ने एलान किया है कि पोलैंड विश्व के विभिन्न क्षेत्रों से आतंकवादियों को यूक्रेन भेजने के गढ़ में परिवर्तित हो गया है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार रूसी टीवी ने इस देश की विदेशी खुफिया संस्था के हवाले से घोषणा की है कि अमेरिका, ब्रिटेन, कनाडा और नैटो ने सदस्य दूसरे देशों की खुफिया संस्थाओं ने यूक्रेन की खुफिया संस्था के साथ अपने संबंधों को सुरक्षित रखा है।

इसी प्रकार रूस की विदेशी खुफिया संस्था की रिपोर्ट में आया है कि पश्चिमी देशों की खुफिया संस्थायें इस बात की जानकारी यूक्रेन की खुफिया संस्था को दे रही हैं कि रूसी सैनिक कारवां किस रास्ते से जा रहे हैं।

रूसी प्रतिरक्षामंत्रालय से संबंधित टीवी ने एलान किया है कि अमेरिका सीरिया से हज़ारों आतंकवादियों को यूक्रेन भेजने की चेष्टा में है और इस कार्य के लिए उसने कार्यक्रम बना रखा है। रूसी टीवी के अनुसार सीरिया में आतंकवादी उन क्षेत्रों में हैं जो इस देश की सरकार के नियंत्रण से बाहर हैं और इन आतंकवादियों को विमानों से यूक्रेन पहुंचाया जायेगा।

गुरूवार को रूसी संचार माध्यमों ने भी सूचना दी थी कि बड़े पैमाने पर विदेशी लड़ाकों को रूसी सैनिकों से लड़ने के लिए यूक्रेन भेजा रहा है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

 

टैग्स