ब्रिटेन में बोरिस जान्सन सरकार ख़तरे में, दो मंत्रियों के इस्तीफ़े के बाद हालात को संभालने की कोशिशें तेज़
ब्रितानी सरकार के चांसलर ऋषि सोनिक और स्वास्थ्य मंत्री साजदि जावेद ने त्यागपत्र देने का एलान कर दिया और कह दिया कि देश के संचालन के सिलसिले में उन्हें बोरिस जान्सन के नेतृत्व पर भरोसा नहीं है।
चांसलर ऋषि सोनिक का कहना है कि जनता चाहती थी कि सरकार को बेहतरीन अंदाज़ में चलाया जाए। वहीं स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सरकार राष्ट्रहित में काम नहीं कर रही है।
यह इस्तीफ़े प्रधानमंत्री की ओर से एमपी क्रिस पंचर को एक सरकारी ओहदे पर रखने पर माफ़ी मांगने के कुछ ही मिनट बाद दिए गए। जान्सन ने माना कि जारी साल के शुरू में पंचर को डिप्टी चीफ़ व्हिप के पद पर रखना एक बड़ी ग़लती थी और उन्हें यह फ़ैसला लेने से पहले एमपी पंचर रवैए के बारे में अतीत में लगाए गए आरोपों के बारे में आगाह किया गया था।
जान्सन ने कहा कि अगर मैं पीछे मुड़कर देखूं तो यह ग़लत फ़ैसला था मैं उन सारे लोगों से माफ़ी मांगता हूं जो इस फ़ैसले से प्रभावित हुए।
इस विवाद को लेकर बोरिस जान्सन की प्रतिक्रिया पर विपक्षी दलों और ख़ुद उनकी पार्टी के सांसदों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई।
सोनिक और जावेद के अलावा भी कई अधिकारियों ने पद छोड़ने का एलान कर दिया कुछ ने तो लाइव टीवी प्रसारण में आकर अपने त्यागपत्र का एलान किया।
लेबर पार्टी के अध्यक्ष सर केयर स्टार्मर का कहना था कि वे नए चुनावों का स्वागत करते हैं और देश में सत्ता परिवर्तन बहुत ज़रूरी है।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए