ब्रिटिश गृहमंत्री ने दबाव में आकर दिया इस्तीफ़ा
(last modified Thu, 20 Oct 2022 03:20:02 GMT )
Oct २०, २०२२ ०८:५० Asia/Kolkata
  • ब्रिटिश गृहमंत्री ने दबाव में आकर दिया इस्तीफ़ा

ब्रिटेन की गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

ब्रेवरमैन को 43 दिन पहले ही गृह मंत्री नियुक्त किया गया था, जब ब्रिटिश प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने 10 डाउनिंग स्ट्रीट में कार्यभार संभाला था।

इससे पहले ब्रेवरमैन की बुधवार को प्रधानमंत्री ट्रस के साथ बैठक हुई और इसे सरकार की नीति पर असहमति का परिणाम नहीं माना जा रहा। पिछले शुक्रवार को क्रासिंस्की क्वार्टेंग को वित्त मंत्री पद से हटा दिया गया था और उनके उत्तराधिकारी, वित्त मंत्री जेरेमी हंट ने सोमवार को सरकार के मिनी-बजट में कटौती की थी।

इस क़दम से ट्रस के नेतृत्व के लिए संकट और बढ़ने की आशंका हो गयी है। दो महीने से भी कम समय पहले नियुक्त किए गए ब्रेवरमैन, सत्तारूढ़ कंज़रवेटिव पार्टी के दक्षिणपंथी और लोकप्रिय नेता हैं।

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने बुधवार को खुद को एक फ़ाइटर बताया। लिज ट्रस का अपनी ही पार्टी के भीतर तेजी से विरोध हो रहा है।

कई सर्वे में यह बताया गया है कि कंजरवेटिव पार्टी के 50 फीसदी से अधिक नेता चाहते हैं कि लिज ट्रस प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दें।

एक सर्वे में दावा किया गया है कि ब्रिटेन में यदि अभी कंज़रवेटिव पार्टी के नेतृत्व के लिए चुनाव कराये जाते हैं तो भारतीय मूल के पूर्व वित्त मंत्री ऋषि सुनक अपनी प्रतिद्वंद्वी एवं प्रधानमंत्री लिज ट्रस को हरा सकते हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स