बोरिस जॉनसन ने पहले ही मानी हार, सुनक के लिए रास्ता हुआ साफ़
(last modified Mon, 24 Oct 2022 07:22:50 GMT )
Oct २४, २०२२ १२:५२ Asia/Kolkata
  • बोरिस जॉनसन ने पहले ही मानी हार, सुनक के लिए रास्ता हुआ साफ़

ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस के इस्तीफे के बाद से प्रधानमंत्री पद कौन संभालेगा इस पर बहस छिड़ गई है।

उनके इस्तीफे के बाद से ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के वापसी की भी चर्चाए शुरू हो गई थी। हालांकि उन्होंने रविवार को अपनी एक घोषणा में सबको चौंका दिया। उन्होंने कहा कि वह कंज़रवेटिव पार्टी के नेतृत्व की दौड़ में नहीं उतरेंगे ।

उनके इस एलान के बाद भारतीय मूल के ब्रिटिश नागरिक ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री चुने जाने का रास्ता साफ़ हो गया है।

55 वर्षीय पूर्व नेता बोरिस जॉनसन ने दावा किया कि उन्हें सांसदों का पूरा समर्थन मिल रहा है लेकिन वह इसके बावजूद भी पीएम की रेस में शामिल नहीं होंगे। उन्होंने कहा कि आप प्रभावी ढंग से शासन नहीं कर सकते जब तक कि आपके पास संसद में एक संयुक्त पार्टी न हो इसलिए ऐसा करना सही नहीं होगा।

ज्ञात रहे कि जुलाई में कई घोटालों के बाद उन्हें तीन महीने पहले ही पीएम पद छोड़ना पड़ा था।

जॉनसन ने  कहा कि मेरा मानना ​​​​है कि मेरे पास देने के लिए बहुत कुछ है लेकिन यह सही समय नहीं है।

जॉनसन ने औपचारिक रूप से अभी तक अपनी उम्मीदवारी की घोषणा नहीं की थी। उन्हें लगभग 59 टोरी सांसदों का सार्वजनिक समर्थन प्राप्त था जिनमें कुछ हाई-प्रोफाइल कैबिनेट सदस्य भी शामिल थे।

ब्रिटिश भारतीय पूर्व चांसलर ऋषि सुनक को पीएम रेस में कंज़र्वेटिव पार्टी के 128 सांसद समर्थन कर रहे हैं और यह पीएम बनने के लिए न्यूनतम 100 के आंकड़े से काफी ज्यादा है। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स