श्रषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गये
(last modified Tue, 25 Oct 2022 13:08:49 GMT )
Oct २५, २०२२ १८:३८ Asia/Kolkata
  • श्रषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बन गये

ऋषि सुनक ब्रिटेन के नए प्रधानमंत्री चुन लिए गए हैं। सुनक को मंगलवार को किंग चार्ल्स तृतीय ने ब्रिटेन का प्रधानमंत्री नियुक्त किया।  42 वर्षीय सुनक ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल के प्रधानमंत्री हैं।

ऋषि सुनक को दिवाली के दिन निर्विरोध कंजर्वेटिव पार्टी का नया नेता चुना गया था।

श्रषि सुनक ने प्रधानमंत्री बनने के बाद अपने पहले भाषण में कहा कि अभी हमारा देश एक गहन आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। कोविड महामारी की दिक्कतें अभी भी जारी हैं और यूक्रेन में पुतिन के युद्ध ने दुनिया भर में ऊर्जा बाजारों और सप्लाई सीरीज को अस्थिर कर दिया है।

उन्होंने कहा कि लिज़ ट्रस इस देश में विकास और सुधार करना चाहती थीं, यह गलत नहीं था, यह एक नेक उद्देश्य है और मैंने बदलाव लाने के लिए उनकी बेचैनी की प्रशंसा की लेकिन कुछ गलतियां की गईं, जो बुरे इरादों से पैदा नहीं हुईं, लेकिन फिर भी गलतियां हुईं।

इसी प्रकार उन्होंने कहा कि मुझे अपनी पार्टी के नेता के रूप में आपका प्रधानमंत्री चुना गया, ट्रस की गलतियों को ठीक करने के लिए और ये काम तुरंत शुरू होता है। मैं आर्थिक स्थिरता और विश्वास को इस सरकार के एजेंडे के केंद्र में रखूंगा, आपने देखा है कि कोविड के दौरान मैंने योजनाओं के साथ लोगों और व्यवसायों की रक्षा के लिए वह सब कुछ किया है जो मैं कर सकता था।

उन्होंने कहा कि मैं अपने देश को शब्दों से नहीं कार्रवाई से जोड़ूंगा, मैं आउटपुट देने के लिए दिन-रात काम करूंगा, विश्वास अर्जित किया जाता है और मैं इसे अर्जित करूंगा। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

 

टैग्स