ब्रिटेन में आर्थिक संकट की चौतरफ़ा मार, अब पोस्ट विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर
(last modified Sun, 11 Dec 2022 08:27:51 GMT )
Dec ११, २०२२ १३:५७ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन में आर्थिक संकट की चौतरफ़ा मार, अब पोस्ट विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर

ब्रिटेन में रायल मेल विभाग के कर्मचारियों ने रविवार से लंबी मुद्दत की हड़ताल शुरू कर दी है। कर्मचारियों का कहना है कि कम वेतन और कठिन कार्य परिस्थितियों के चलते उनके लिए काम कर पाना बहुत मुश्किल हो गया है।

ब्रिटेन के लिए यह बड़ी समस्या इस लिए है कि पहले ही स्वास्थ्य विभाग, टेलीकम्युनिकेशन विभाग, शिक्षा विभाग और ट्रेड विभाग के कर्मचारी हड़ताल पर हैं।

ब्रितानी मीडिया का कहना है कि टेलीक्युनिकेशन विभाग के लोग लगातार हड़तालें कर रहे हैं और क्रिसमस से पहले हड़तालों का दायरा और भी बढ़ता जा रहा है।

ब्रिटेन इस समय आर्थिक संकट से जूझ रहा है और सरकार अलग अलग सेक्टरों में बजट कम करने की योजना बना रही है लेकिन वर्तमान हालात को देखते हुए लगता है कि सरकार के लिए यह बहुत बड़ी चुनौती है।

देश में अर्थ व्यवस्था मुश्किल हालात में है और इंफ़्लेशन बढ़ता जा रहा है जिससे आम लोगों के लिए रोज़मर्रा की ज़िंदगी भी बहुत कठिन हो गई है।

इंफ़्लेशन सितम्बर में 10.1 था जो अक्तूबर में बढ़कर 11.1 हो गया है। यह अक्तूबर 1981 के बादा से इस देश में सबसे ज़्यादा इंफ़्लेशन है।

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स