ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था हो रही है तबाह, आईएमएफ़ ने दी चेतावनी
(last modified Wed, 01 Feb 2023 12:45:56 GMT )
Feb ०१, २०२३ १८:१५ Asia/Kolkata
  • ब्रिटेन की अर्थव्यवस्था हो रही है तबाह, आईएमएफ़ ने दी चेतावनी

आईएमएफ़ ने चेतावनी दी है कि ब्रिटेन एकमात्र विकसित देश होगा जिसकी अर्थव्यवस्था इस वर्ष बढ़ने के बजाय सिकुड़ जाएगी।

ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन के अनुसार, आईएमएफ़ ने कहा है कि 2023 में ब्रिटिश अर्थव्यवस्था 0.6 प्रतिशत तक सिकुड़ जाएगी और ब्रिटेन की विकास दर में 3 प्रतिशत और जीडीपी में 6 प्रतिशत की गिरावट आने की उम्मीद है।

आईएमएफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार के सही उपायों से अगले साल अर्थव्यवस्था में 0.9 फीसदी की ग्रोथ की संभावना है।

आईएमएफ़ के अनुसार, बढ़ती गैस की कीमतें और ब्याज दरें, बढ़ती लागतें और बढ़ते कर, ब्रिटिश अर्थव्यवस्था के विकास में बाधा बन रहे हैं।

ब्रिटिश मीडिया के मुताबिक, ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने इस साल महंगाई दर को आधा करने का वादा किया है। ब्रिटेन में भी महंगाई के ख़िलाफ़ प्रदर्शन हो रहे हैं। (AK)

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स