सुनक भी हुए फ़ेल, ब्रिटेन से सब्ज़ियां ग़ायब, लोगों की मुश्किलें बढ़ीं
ब्रिटेन इन दिनों सब्ज़ियों सहित कई प्रकार के खाद्य पदार्थों और मूलभूत आवश्यकताओं की चीज़ों के संकट का सामना है।
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि ब्रिटिन की सुपरमार्केट्स से टमाटर जैसी ज़रूरी चीज़ें नदारद हैं जबकि दूसरी सब्ज़ियों भी ग़ायब हैं।
संकट को देखते हुए ब्रिटेन में सब़्ज़ी बेचने वालों को सब्ज़ियों की खरीददारी का प्रति व्यक्ति कोटा तय करना पड़ा है। दक्षिणी यूरोप और उत्तरी अफ़्रीक़ा में ख़राब मौसम की वजह से फ़सलों की पैदावार कम होने के कारण ब्रिटेन में यह स्थिति उत्पन्न हुई है क्योंकि वह सर्दी के मौसम में सब्ज़ियों के लिए इन देशों पर निर्भर होता है।
ब्रिटेन की तीसरी सबसे बड़ी ग्रॉसरी कंपनी एस्डा ने कहा कि उसने टमाटर, मिर्च, खीरा, लेट्यूस, सैलेड बैग, ब्रोकोली, फूलगोभी और रसभरी की ख़रीदारी के लिए एक अस्थायी 3 पैक की लिमिट लगा रही है।
कंपनी के प्रवक्ता ने रॉयटर्स से कहा कि अन्य सुपरमार्केट की तरह, हम दक्षिणी स्पेन और उत्तरी अफ़्रीक़ा में उगाए जाने वाले कुछ उत्पादों पर सोर्सिंग चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। ग्रॉसरी कंपनी मॉरिसन ने कहा कि उसने भी टमाटर, खीरे, सलाद और मिर्च की खरीद पर प्रति ग्राहक 2 आइटम की लिमिट लगाई है।
सोशल मीडिया खाली फल और सब्ज़ियों की अलमारियों की तस्वीरों से भरा पड़ा है जिनमें टमाटर विशेष रूप से ग़ायब थे। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए