प्रवासियों को रोकने में सहयोग के लिए ब्रिटेन, फ़्रांस को देगा 577 मिलियन डॉलर
ब्रिटेन और फ़्रांस ने इंग्लिश चैनल पार करके ब्रिटेन पहुंचने वाले प्रवासियों को रोकने में सहयोग के लिए एक समझौता किया है।
ब्रिटिश प्रधान मंत्री ऋषि सुनक और फ़्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की मुलाक़ात के दौरान इस सहमति की घोषणा की गई।
ब्रिटेन पहुंचने वाले प्रवासियों का मुद्दा, आजकल देश की कंज़रवेटिव सरकार के लिए एक प्रमुख चर्चा का मुद्दा बन गया है, जिसने इसके लिए क़ानून लाने की बात कही है, जिसमें अवैध रूप से ब्रिटेन पहुंचने वाले प्रवासियों को शरण लेने की अपील करने से वंचित रखने की बात कही गई है।
ब्रिटेन और फ़्रांस के बीच नई सहमति के मुताबिक़, दोनों देशों को अलग करने वाले अटलांटिक महासागर को पार करने वाले प्रवासियों को रोकने में मदद के लिए ब्रिटेन, 3 वर्षों में फ़्रांस को क़रीब 577 मिलियन अमरीकी डॉलर देगा, जिसे फ़्रांस सुरक्षा बढ़ाने पर ख़र्च करेगा।
यह राशि पिछली राशि से लगभग दोगुनी है। इससे पहले ब्रिटेन ने प्रवासियों की समस्या से निपटने के लिए 1.2 करोड़ पाउंड देने का एलान किया था।
हालांकि, ऋषि सुनक के नए एलान का विरोध भी हो रहा है। लेबर पार्टी के शैडो अटॉर्नी जनरल एमिली थॉर्नबेरी ने नई घोषणा को एक संकट से दूसरे संकट में भटकने जैसा बताया है।
सुनक ने प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान बताया कि बीते साल करीब 30 हज़ार छोटी नावों को चैनल पार करने से रोका गया और क़रीब 500 गिरफ़्तारियां हुईं। msm