इस्राईल के ख़िलाफ़ ब्रिटेन में प्रदर्शन
ब्रिटेन के कई शहरों में अत्याचारी ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ आम प्रदर्शन हुए हैं।
इर्ना की रिपोर्ट के मुताबिक विभिन्न क्षेत्रों के सैकड़ों ब्रिटिश नागरिकों और ज़ायोनी विरोधी संगठनों के सदस्यों ने देश के कई शहरों में सड़कों पर उतरकर ज़ायोनियों के अपराधों के खिलाफ प्रदर्शन किए। प्रदर्शनकारियों ने दमनकारी ज़ायोनी शासन के ख़िलाफ़ और फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में ज़ोरदार नारे लगाए।
ज़ायोनी सैनिकों ने पिछले कुछ दिनों में मुसलमानों के पहले क़िबले मस्जिदुल अक़सा पर धावा बोल दिया और कई फ़िलिस्तीनियों को गिरफ़्तार करके ले गये जो पवित्र रमजान के महीने में एतेकाफ़ और इबादत में व्यस्त थे।
ज़ायोनी शासन ने बैतुल मुक़द्दस और मस्जिदु अलक़सा में फिलिस्तीनियों के प्रवेश को रोकने के लिए अपने सुरक्षा कर्मियों को तैनात कर दिया था और उन्होंने फिलिस्तीनियों के लिए मस्जिद में प्रवेश को बहुत मुश्किल बना दिया है। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए