बांग्लादेश के सबसे बड़े थोक बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की 50 गाड़ियां मौके पर, सेना भी जुटी
(last modified Tue, 04 Apr 2023 09:59:40 GMT )
Apr ०४, २०२३ १५:२९ Asia/Kolkata
  • बांग्लादेश के सबसे बड़े थोक बाजार में लगी भीषण आग, दमकल की 50 गाड़ियां मौके पर, सेना भी जुटी

बांग्लादेश के सबसे बड़े थोक बाजार ढाका के बंगाबाजार में मंगलवार को भीषण आग लग गई। देश के अधिकारियों ने कहा कि आग 6 से अधिक इमारतों और आसपास के रिहायशी इलाके में फैल गई है।

दमकल अधिकारियों ने बताया कि बाजार में न अग्निशमन यंत्र है और न ही इसे बुझाने का कोई साधन। कुछ दुकान मालिकों ने कहा है कि आग पूर्व नियोजित थी, उन्होंने घटना की जांच की मांग की है। इस बीच, आग की लपटों को बुझाने के लिए दमकल की करीब 50 गाड़ियों को लगाया गया है। सेना और वायुसेना के हेलीकॉप्टर प्रभावित इलाकों में पानी की बौछार कर रहे हैं।

फायर सर्विस और सिविल डिफेंस कंट्रोल रूम के ड्यूटी ऑफिसर रफी अल फारुक ने बताया कि आग सुबह करीब 6.10 बजे लगी। आग लगने का संभावित कारण बताए बिना फारुक ने कहा कि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। ज्ञात रहे कि जिस कपड़ा बाजार में आग लगी है वह बांग्लादेश की राजधानी में सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है।

आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है। अग्निशमन सेवा में मीडिया विभाग के अधिकारी अनवर-उल-इस्लाम डोलोन ने कहा कि आग लगने की सूचना मिलने के दो मिनट के अंदर ही दमकल कर्मियों की एक इकाई मौके पर पहुंच गई थी।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगने की खबर सुनकर दुकानों के मालिक और कर्मचारी मौके पर पहुंच गये। उन्हें अपनी दुकानों से सामान निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाते देखा गया। बंगबाजार, देश के सबसे बड़े कपड़ा बाजारों में से एक है, जहां कपड़ों की टिन और लकड़ी से बनी दुकानें हैं। उन्होंने कहा कि इलाके में काला धुआं फैल गया है, जिससे आग बुझाने के अभियान में बाधा आ रही है। बताया जा रहा है कि बाजार में 6 हजार से अधिक दुकानें हैं। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करे

 

टैग्स