लंदन क़ुद्स रैली में इस्राईल के झंडे जलाए गये
विश्व क़ुद्स दिवस और फिलिस्तीनी लोगों के समर्थन में रविवार को ब्रिटेन की राजधानी लंदन में बड़ी रैलियां आयोजित की गईं।
लंदन में रैलियों को एलायंस अगेंस्ट नस्लभेद के नारे के तहत आयोजित किया गया था, जहां बड़ी संख्या में ब्रिटिश नागरिकों ने फ़िलिस्तीनियों के समर्थन में रैलियों में भाग लिया और फ़िलिस्तीनी जनता के समर्थन में नारे लगाए। लंदन में होने वाली रैली में शामिल लोगों ने इस्राईल के झंडे जलाए जबकि प्रदर्शनकारी शहीद जनरल क़ासिम सुलैमानी की फ़ोटोज़ भी उठाए हुए थे।
ब्रिटिश नागरिक फ़िलिस्तीनी भूमि पर अवैध ज़ायोनी क़ब्ज़े को तत्काल समाप्त करने की मांग कर रहे थे। अल कुद्स रैली में भाग लेने वाले ज़ायोनी विरोधी यहूदी धार्मिक नेता याकूब वाइस ने इस अवसर पर कहा कि फ़िलिस्तीनियों का समर्थन करना, यहूदी धर्म के प्रत्येक सच्चे अनुयायी का कर्तव्य है।
उन्होंने कहा कि ज़ायोनीवाद एक राजनीतिक एजेंडा है जिसका यहूदी धर्म से कोई लेना-देना नहीं है। रब्बी जैकब वाइस ने कहा कि आमधारणा के विपरीत, ज़ायोनीवाद के मानने वाले यहूदी नहीं हैं। विश्व क़ुद्स दिवस रैली में भाग लेने वाले एक अन्य ब्रिटिश नागरिक ने भी कहा कि तेल अवीव में सत्ता वर्तमान में एक चरमपंथी सरकार के हाथों में है जो केवल फ़िलिस्तीनियों को ख़त्म करना चाहती है।
लंदन सहित ग्रेट ब्रिटेन के अन्य शहरों में रैलियों में शामिल लोगों ने कहा कि ग्रेट ब्रिटेन और अन्य पश्चिमी सरकारें ज़ायोनी क्रूरता पर चुप, जो उनके नैतिक पतन का संकेत है।
ज्ञात रहे कि ग्रेट ब्रिटेन के अलावा यूरोप और दुनिया के विभिन्न हिस्सों में रविवार को फिलिस्तीन के समर्थन में शानदार रैलियां निकाली गईं। (AK)
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए