मोहम्मद शहाबुद्दीन बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति
(last modified Mon, 24 Apr 2023 09:38:25 GMT )
Apr २४, २०२३ १५:०८ Asia/Kolkata
  • मोहम्मद शहाबुद्दीन बने बांग्लादेश के नए राष्ट्रपति

बांग्लादेश के स्पीकर शिरीन शर्मिन चौधरी ने "बंगभवन" के ऐतिहासिक दरबार हॉल में 73 वर्षीय शहाबुद्दीन को राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाई।

बांग्लादेश की प्रधानमंत्री हसीना और नए राष्ट्रपति के परिवार के सदस्यों के अलावा, नेताओं, उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीशों और वरिष्ठ असैन्य एवं सैन्य अधिकारियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

शहाबुद्दीन, अब्दुल हमीद का स्थान लेंगे जिनका कार्यकाल रविवार को समाप्त हो गया।

शपथ ग्रहण समारोह के बाद शहाबुद्दीन ने राष्ट्रपति पद के शपथ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर किए। उन्हें सत्तारूढ़ अवामी लीग के उम्मीदवार के रूप में इस साल फरवरी में निर्विरोध राष्ट्रपति चुना गया था।

राष्ट्रपति का कार्यालय विशेष रूप से आम चुनावों के दौरान अतिरिक्त ध्यान आकर्षित करता है क्योंकि राष्ट्रपति प्रधानमंत्री की नियुक्ति करता है और देश का संवैधानिक संरक्षक बन जाता है।

चुनाव प्रणाली को लेकर सत्तारूढ़ अवामी लीग और मुख्य विपक्षी दल बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी ‘बीएनपी‘ के बीच बढ़ते मतभेदों के बीच बांग्लादेश में दिसंबर या अगले साल जनवरी में आम चुनाव होने वाले हैं।

पिछले हफ्ते मीडिया में दिए साक्षात्कार में शहाबुद्दीन ने कहा था कि मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रोत्साहित करने के मकसद से माहौल बनाना काफी हद तक निर्वाचन आयोग की जिम्मेदारी है। MM

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए  

 

टैग्स