यूक्रेन यूद्ध, अमरीका के लिए एक बहुत लाभदायक सौदा हैः चाम्सकी
(last modified Sat, 29 Apr 2023 11:21:10 GMT )
Apr २९, २०२३ १६:५१ Asia/Kolkata
  • यूक्रेन यूद्ध, अमरीका के लिए एक बहुत लाभदायक सौदा हैः चाम्सकी

अमरीकी विचारक चौम्सकी ने कहा है कि यूक्रेन कोई स्वतंत्र देश नहीं है। 

चामस्की के अनुसार यूक्रेन इसलिए एक स्वतंत्र राष्ट्र नहीं है क्योंकि वह संयुक्त राज्य अमरीका के फैसलों पर निर्भर है। 

द न्यू स्टेट्समैन को दिये इन्टर्व्यू में चाम्सकी का कहना था कि रूस को कमज़ोर करने के उद्देशय से अमरीका, यूक्रेन को अधिक से अधिक हथियारों की सप्लाई कर रहा है।  अमरीका के इस राजनैतिक टीकाकार और विचारक नोअम चाम्सकी का कहना है कि यूक्रेन के व्यापक विनाश के बावजूद अमरीका और ब्रिटेन वहां के बारे में शांति वार्ता करने से बच रहे हैं।  उन्होंने कहा कि यह सब उनके राष्ट्रीय हितों की पूर्ति के लिए है।

चाम्सकी का यह भी कहना था कि इराक़ में अमरीका ने जिस अमानवीयता का व्यवहार किया था उसकी तुलना मे रूस, यूक्रेन में अधिक मानवता दिखा रहा है। वह इराक़ पर सन 2003 के हमले की तुलना में अधिक संयम से काम ले रहा है और इराक़ में अमरीकी हमले से जितना मूलभूत संरचना को नुक़सान हुआ था उतना यूक्रेन को नहीं हुआ है।  

उन्होंने कहा कि यूक्रेन यूद्ध, अमरीका के लिए एक बहुत लाभदायक सौदा है।  विशाल सैन्य बजट में थोड़े घाटे के मुक़ाबले में अमरीका, अपने वास्तविक शत्रु को कमज़ोर कर सकता है।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

टैग्स