राजा चार्ल्स की ताजपोशी हो गई, न्याय और दया के साथ शासन का लिया वचन
ब्रिटेन के राजा चार्ल्स की ताजपोश हो गई है। शनिवार को लंदन के वेस्टमिंस्टर एबे में उन्होंने शाही मुकुट पहना और विधिवत ब्रिटेन के किंग बन गए।
राजा चार्ल्स तृतीय के साथ क्वीन कंसोर्ट कैमिला को भी ताज पहनाया गया। शाही ताज पहनने से पहले उन्होंने एक शपथ ली। इस शपथ में उन्होंने कहा कि वह ब्रिटेन के सभी लोगों पर न्याय और दया के साथ शासन करेंगे।
राजा चार्ल्स ने कहा कि वह ऐसे वातावरण को बढ़ावा देंगे, जहां सभी धर्मों और विश्वासों को मानने वाले लोग आजाद होकर रह सकेंगे।
गौरतलब है कि इस समारोह के लिए काफी पैसा खर्च किया गया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समारोह के आयोजन में लगभग 2500 करोड़ का खर्च आ रहा है। MM
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए
हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!