किसी भी रूसी विदेश मंत्री का पहला बांग्लादेश दौरा, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा
(last modified Fri, 08 Sep 2023 03:12:27 GMT )
Sep ०८, २०२३ ०८:४२ Asia/Kolkata
  • किसी भी रूसी विदेश मंत्री का पहला बांग्लादेश दौरा, कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा

बांग्लादेश के इतिहास में यह पहला मौक़ा है कि जब कोई रूसी विदेश मंत्री इस देश के दौरा पर गया हो। गुरुवार को सर्गेई लावरोफ़ अपने पहली बांग्लादेश यात्रा पर पहुंचे हैं।

प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोफ़ गुरुवार को बांग्लादेश पीपुल्स रिपब्लिक की अपनी पहली यात्रा पर पहुंचे। रूसी विदेश मंत्री का विमान इस देश की राजधानी ढाका के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। जहां उनका ज़ोरदार स्वागत किया गया। सर्गेई लावरोफ़ इंडोनेशिया से बांग्लादेश पहुंचे, जहां उन्होंने दक्षिण पूर्वी एशिया शिखर सम्मेलन (आसियान) में हिस्सा लिया था। इससे पहले रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया ज़ख़ारोवा ने पत्रकारों को बताया था कि सर्गेई लावरोफ़ की ढाका यात्रा के कार्यक्रम में बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख़ हसीना के साथ मुलाक़ात और इस देश के विदेश मंत्री अबुल कलाम मोमेन के साथ बातचीत शामिल है।

रूसी विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के अधिकारियों के साथ हुई मुलाक़ात में रूस-बांग्लादेश संबंधों की स्थिति और विकास की संभावनाओं, क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय एजेंडे के सामयिक मुद्दों पर चर्चा की। लावरोफ़ ने पत्रकारों के साथ बातचीत करते हुए कहा कि दक्षिण एशिया में भारत के बाद बांग्लादेश हमारा सबसे बड़ा साझेदार है। उन्होंने कहा कि बांग्लादेश में रूप्पुर परमाणु ऊर्जा संयंत्र परियोजना तय समय पर चल रही है, परमाणु ईंधन की पहली आपूर्ति अक्टूबर में होने की उम्मीद है। इसके अलावा हमने बांग्लादेश को अनाज की आपूर्ति और वार्षिक समझौतों से अधिक दीर्घकालिक समझौतों में परिवर्तन पर चर्चा की। बता दें कि बांग्लादेश के दौरे के बाद रूसी विदेश मंत्री भारत की राजधानी नई दिल्ली में आयोजित होने वाले जी-20 शिखर सम्मेलन भाग लेंगे। यह सम्मेलन 9-10 सितंबर को होने वाला है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतीन इस कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले रहे हैं। (RZ)

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें

टैग्स