Dec २९, २०२३ १६:०२ Asia/Kolkata
  • अपनी सेना की आक्रामक शक्ति को बढ़ाने में जुटे किम जोंग ऊन

किम जोंग ऊन कहते हैं कि उत्तरी कोरिया की सेना को दुश्मन का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहना चाहिए।

उत्तरी कोरिया के नेता ने सन 2024 में इस देश की सशस्त्र सेना की आक्रामक शक्ति को तेज़ करने पर बल दिया है। 

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार उत्तरी कोरिया के नेता ने इस देश की वर्कर्स पार्टी की बैठक में कहा कि कोरिया प्रायःद्वीप में युद्ध का ख़तरा मंडरा रहा है।  उन्होंने कहा कि अमरीका और दक्षिणी कोरिया की ओर से की जाने वाली उकसावे की कार्यवाहियों के कारण एसा संभव हुआ है।  किम जांग ऊन का कहना था कि इन हालात में में उत्तरी कोरिया की सेना को दुश्मन का मुक़ाबला करने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने की ज़रूरत है।

उत्तरी कोरिया के नेता की ओर से अपनी देश की सशस्त्र सेना से दुश्मन का मुक़ाबले करने के लिए हर हिसाब से तैयार रहने की मांग इस हालत में की जा रही है कि जब संयुक्त राज्य अमरीका, आए दिन उत्तरी कोरिया पर हमले की धमकियां देता रहता है। 

वाइट हाउस ने पहले ही उत्तरी कोरिया के विरुद्ध प्रतिबंध लगा रखे हैं।  उत्तरी कोरिया की ओर से पहले ही यह कहा जा चुका है कि जबतक अमरीका, पियुंगयांग सरकार को गिरानें के प्रयास करता रहेगा उस समय तक वह अपने रक्षातंत्र को अधिक से अधिक मज़बूत बनाता रहेगा।   

पियुंगयांग का मानना है कि कोरिया प्रायःद्वीप में अमरीका की सैन्य उपस्थति और जापान एवं दक्षिणी कोरिया के साथ उसके संयुक्त सैन्य अभ्यास ही इस क्षेत्र में तनाव को बढ़ा रहे हैं।

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें।

टैग्स