ब्रिटेनः स्कूलों में छात्रों के मोबाइल इस्तेमाल करने पर रोक
ब्रिटेन ने स्कूलों में छात्रों के मोबाइल फ़ोन इस्तेमाल करने पर रोक लगा दी है।
रिपोर्टों के अनुसार ब्रितानी सरकार का कहना है कि मोबाइल फ़ोन लाने पर पाबंदी लगाने का उद्देश्य क्लास रूम में शिक्षा की प्रक्रिया में आने वाली बाधाओं को कम करना है।
प्रधानमंत्री रिषी सुनाक ने क्लास रूम्ज़ में मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल को परेशान करने वाली स्थिति बताया और कहा था कि मोबाइल के प्रयोग पर रोक लगाने से ब्रितानी छात्रों के व्यवहार में बेहतरी आएगी।
ब्रिटिश सरकार की ओर से इस बारे में नई पालीसी का एलान किया गया है।
सरकार की ओर से तीन साल पहले इस विषय को उठाते हुए कहा गया था कि स्कूल में छात्रों के मोबाइल फ़ोन के इस्तेमाल पर रोक लगनी चाहिए।
शिक्षा मंत्री जिलियन कीगन का कहना था स्कूलों ने गाइडलाइन का पालन करना शुरू कर दिया है। उनका कहना है कि हम आगे भी इस पर विचार करेंगे और अगर क़ानून लाने की ज़रूरत हुई तो वह भी लाया जाएगा।
छात्रों में भी अधिकतर का कहना है कि इस गाइडलाइन का फ़ायदा यह होगा कि हम पढ़ाई पर ज़्यादा ध्यान केन्द्रित कर पाएंगे।
इस तरह यह अवसर पर उपलब्ध होगा कि बच्चे मोबाइल फ़्री वातावरण में एक दूसरे के साथ रहने का अनुभव करेंगे।
हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए
हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए