May २९, २०२४ १३:३८ Asia/Kolkata
  • इस्राईल के ख़िलाफ़ दुनिया का आक्रोश, ताइवान को नए अमेरिकी हथियार/ विश्व घटनाओं पर एक नज़र
    इस्राईल के ख़िलाफ़ दुनिया का आक्रोश, ताइवान को नए अमेरिकी हथियार/ विश्व घटनाओं पर एक नज़र

पार्सटुडे - बर्लिन से बग़दाद तक दुनिया भर में हजारों लोग रफ़ह में इस्राईली सेना के क्रूर अपराधों और फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों की हत्या की निंदा करने के लिए सड़कों पर उतर आए।

इस्राईल के ख़िलाफ़ दुनिया का गुस्सा, जर्मन सेना द्वारा सैनिकों की भर्ती के लिए टिकटॉक का इस्तेमाल, ताइवान में नए हथियार भेजने की अमेरिका की योजना, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ समझौते के लिए चीन का कदम और लीबिया में इस्राईल के बायकॉट के कैंपेन में आई तेज़ी, हालिया कुछ घंटों में दुनिया की चुनिंदा ख़बरें हैं।

दक्षिण कोरिया और जापान के साथ संबंध स्थापित करने की दिशा में चीन

सोमवार को चीनी प्रधानमंत्री ली कियांग ने चीन, दक्षिण कोरिया और जापान के बीच 9वीं "त्रिपक्षीय शिखर बैठक" की शुरुआत के मौक़े पर कहा कि बीजिंग, दक्षिण कोरिया और जापान के साथ व्यापक त्रिपक्षीय सहयोग फिर से शुरू करना चाहता है।

यूक्रेन के विपरीत हम ताइवान को नए हथियार देंगे:अमेरिका

अमेरिकी प्रतिनिधि सभा की विदेश संबंध समिति के अध्यक्ष माइकल मैक्कल ने ताइवान के राष्ट्रपति लाई चिंग ते से मुलाक़ात में कहा कि वाशिंगटन, ताइवान को विकसित और आधुनिक हथियार देने का इरादा रखता है और यूक्रेन जैसे पुराने हथियार इस द्वीप के हवाले नहीं करेगा। चीन के मुताबिक ताइवान स्ट्रेट में तनाव बढ़ने का मुख्य कारण अमेरिका है।

जर्मन सेना द्वारा सैनिकों की भर्ती के लिए टिकटॉक का उपयोग

जर्मन सेना ने सैनिकों की भर्ती के लिए वीडियो प्लेटफॉर्म टिकटॉक का उपयोग करने की योजना बनाई है जो युवाओं के बीच बहुत ही लोकप्रिय है। जर्मन सेना के एक प्रवक्ता के अनुसार, यह पहल इस महीने के अंत में पूरे जर्मनी में व्यापक भर्ती के साथ एक नए कार्यक्रम-आधारित नज़रिए पर अमल के साथ ही शुरू होगी।

नैटो के परमाणु हमले की कोशिश पर रूस की अटकलें

ईस्ना के अनुसार, रूसी संघीय सीमा सुरक्षा सेवा के प्रमुख  विलादीमीर कुलीशेव का कहना है कि नैटो रूस पर हमला करने के लिए देश की सीमाओं के पास परमाणु अभ्यास और ड्रिल कर रहा है।

इस्राईल के ख़िलाफ वैश्विक आक्रोश

मेहर समाचार एजेंसी के अनुसार, दुनिया भर के लोगों ने बिना कॉल के और ख़ुद के मार्च और रैलियों के ज़रिए रफ़ह में इस्राईली अपराधों की निंदा करते हुए ग़ज़ा युद्ध और ज़ायोनी शासन के अपराधों को समाप्त करने की मांग की। ये प्रदर्शन इस्तांबुल, मैनचेस्टर, बग़दाद और बर्लिन समेत विभिन्न शहरों में आयोजित किए गए।

*  अपने ताज़ा अपराधों में ज़ायोनी शासन ने रविवार रात ग़ज़ा पट्टी के दक्षिण में स्थित रफ़ह के उत्तर-पश्चिम में स्थित शरणार्थी कैंपों और शरणार्थियों के रहने की जगहों पर बमबारी की। इस क्रूर हमले में कम से कम 50 फ़िलिस्तीनी शहीद हो गए।

रफ़ह पर इस्राईल के हमले पर गुटेरेस की प्रतिक्रिया

संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने रफ़ह शहर पर इस्राईल के वहशियाना हमले की निंदा की और कहा कि ग़ज़ा में कोई सुरक्षित जगह नहीं है।

लीबिया में इस्राईल के बायकॉट कैंपेन में तेज़ी

तस्नीम न्यूज़ के अनुसार, लीबिया में ज़ायोनी शासन का समर्थन करने वाले देशों के सामानों, उत्पादों और प्रोडक्ट्स के बहिष्कार का लोकप्रिय कैंपेन तेज़ हो गया है।

हालिया दिनों में लीबिया के नागरिकों ने ज़ायोनी शासन का समर्थन करने वाले देशों के सामानों,उत्पादों और प्रोडक्टस का बायकॉट करते हुए, ज़ायोनी विरोधी प्रदर्शन किए हैं और फ़िलिस्तीनियों के नरसंहार को रोकने की मांग की।

ख़बरों की दूसरी सुर्खियां:

  • रफ़ह में अवैध कब्ज़ा करने वालों के जनसंहार की जांच के लिए सुरक्षा परिषद की आपात बैठक बुलाने का अल्जीरिया की अपील
  • रफ़ह में फ़िलिस्तीनी शरणार्थियों पर इस्राईल का हमला अंतरराष्ट्रीय क़ानून का उल्लंघन है:पाकिस्तान
  • तुर्किए में ज़ायोनी वाणिज्य दूतावास जला दिया गया
  • ग़ज़ा में इंडोनेशियाई अस्पताल पर इस्राईल का भीषण हमला

कीवर्ड्स: अमेरिका और इस्राईल, रफ़ह में इस्राईली अपराध, अमेरिका और ताइवान, चीन और अमेरिका, लीबिया और इस्राईल

 

हमारा व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए क्लिक कीजिए

हमारा टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कीजिए

हमारा यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब कीजिए!

ट्वीटर पर हमें फ़ालो कीजिए 

फेसबुक पर हमारे पेज को लाइक करें। 

टैग्स