एड्स अभी भी विश्व की सबसे भयंकर बीमारीः यूनेस्को
(last modified Sun, 07 May 2017 12:39:44 GMT )
May ०७, २०१७ १८:०९ Asia/Kolkata
  • एड्स अभी भी विश्व की सबसे भयंकर बीमारीः यूनेस्को

यूनेस्को ने घोषणा की है कि संसार में अभी भी एड्स, सबसे ख़तरनाक बीमारी के रूप में मौजूद है।

रविरवार को एक बयान जारी करके यूनेस्को ने बताया है कि वैज्ञानिक प्रगति के बावजूद इस समय एड्स एेसी बीामारी है जो चिंता का विषय बनी हुई है।

एलेक्ज़ेंडर क्लेमी ने बताया कि हर सप्ताह, लगभग तीन हज़ार बच्चे, एड्स में ग्रस्त होने के कारण मारे जाते हैं। उन्होंने कहा कि इसी के साथ लगभग 4 हज़ार नवजात शिशु एड्स के वायरस के साथ पैदा होते हैं।  यूनेस्को के अनुसार पश्चिमी अफ़्रीका में हर पांच बच्चे में से एक बच्चा, अपने माता-पिता में से किसी के एड्स ग्रस्त होने के कारण दुनिया को अलविदा कहता है।

ज्ञात रहे कि एचआईवी एक वायरस है।  यह, रोग-प्रतिरक्षा प्रणाली की टी-कोशिकाओं पर हमला करता है जिसके कारण एक रोग होता है जो एड्स के रूप में जाना जाता है।

टैग्स