यूनिसेफ़, जान बचाकर बांग्लादेश पहुंचने वाले रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या 4 लाख हो गई है
(last modified Fri, 15 Sep 2017 04:23:53 GMT )
Sep १५, २०१७ ०९:५३ Asia/Kolkata
  • यूनिसेफ़, जान बचाकर बांग्लादेश पहुंचने वाले रोहिंग्या मुसलमानों की संख्या 4 लाख हो गई है

यूनिसेफ़ का कहना है कि रोहिंग्या मुसलमानों पर म्यांमार सेना के ताज़ा हमलों के बाद से अब तक बांग्लादेश पहुंचने वाले शरणार्थियों की संख्या 4 लाख तक पहुंच गई है।

गुरुवार को यूनिसेफ़ ने एक रिपोर्ट जारी करके बताया कि म्यांमार के रखाइन प्रांत में रोहिंग्या मुसलमानों के ख़िलाफ़ हिंसा और उनके नस्लीय सफ़ाए का अभियान जारी है, जिससे जान बचाकर भागने वालों की संख्या में दिन प्रतिदिन वृद्धि हो रही है।

यूनिसेफ़ ने बांग्लादेश जान बचाकर भागने वाले रोहिंग्या मुसलमानों के बीच बच्चों की बड़ी संख्या की सुरक्षा के बारे में भी चेतावनी जारी की।

इस बीच, गुरुवार को ही ईरान के स्वास्थ्य मंत्री हसन क़ाज़ी ज़ादे हाशमी ने रोहिंग्या मुसलमानों के नस्लीय सफ़ाए की कड़ी निंदा करते हुए कहा, सदी के सबसे भयानक नस्लीय सफ़ाए को देखते हुए ईरान ने अंतरराष्ट्रीय संगठनों को म्यांमार में उपचार उपकरण उपलब्ध कराने का प्रस्ताव दिया है। msm

 

टैग्स