Nov २७, २०१७ १२:०३ Asia/Kolkata
  • सीरिया संकट के समाधान के लिए पुतीन का प्रयास जारी रहेगाः क्रिमलन हाऊस

क्रिमलन हाऊस के प्रवक्ता ने कहा है कि रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन सीरिया संकट के समाधान के लिए अपने कूटनयिक प्रयासों को जारी रखेंगे।

इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार क्रिमलन हाऊस के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने बल दिया है कि रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन ने अब तक सीरिया संकट के माधान के लिए बहुत अधिक प्रयास किए हैं। उनका कहना था कि रूसी राष्ट्रपति अपने इन प्रयासों का क्रम जारी रखेंगे।

रूस के राष्ट्रपति के प्रवक्ता ने इसी प्रकार रूस के सूची शहर में ईरान, रूस और तुर्की के राष्ट्रपतियों की हालिया बैठक की ओर संकेत करते हुए कहा कि सीरिया संकट के समाधान का अगला क़दम, रूस के शहर सूची में सीरियाई पक्षों के बीच राष्ट्रीय वार्ता कांफ़्रेंस का आयोजन है।

ईरान, रूस और तुर्क के राष्ट्रपति ने 22 नवंबर 2017 को रूस के सूची शहर में त्रिपक्षीय बैठक के दौरान सीरिया में तनावरहित क्षेत्र बनाने की प्रक्रिया को जारी रखने पर सहमति व्यक्त की थी।

यह प्रक्रिया आस्ताना वार्ता की परिधि में तथा आतंकवादियों को पराजित करने के उद्देश्य से एकजुटता और सीरियाई पक्षों के बीच वार्ता के समर्थन से आरंभ हुई है। 

इस बैठक की समाप्ति के बाद ईरान के राष्ट्रपति डाक्टर हसन रूहानी, रूस के राष्ट्रपति विलादीमीर पुतीन और तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब अर्दोग़ान ने एक संयुक्त बयान जारी करके सीरिया की एकता और अखंडता की रक्षा पर एक बार फिर बल दिया ताकि एक दूसरे के सहयोग से आतंकवादी गुट पूर्ण रूप से पराजित हो सकें। (AK)

टैग्स