ब्राज़ील ने बढाया वेनेज़ोएला पर दबाव, कूटनयिकों की वापसी का दिया आदेश
वेनेज़ोएला पर अधिक से अधिक दबाव बढ़ाने के उद्देश्य से ब्राज़ील, अपने कूटनयिकों को काराकास से वापस बुला रहा है।
अलजज़ीरा टीवी चैनेल के अनुसार जेयर बोलसेनेरो ने वेनेज़ोएला से अपने कूटनयिकों को वापस बुलाने का आदेश जारी कर दिया है। बोलसेनेरो, ब्राज़ील के ट्रम्प के नाम से मश्हूर हैं।ब्राज़ील के राष्ट्रपति की इस कार्यवाही को, वाइट हाउस की ओर से वेनेज़ोएला पर बनाए जा रहे दबाव के समर्थन के रूप में देखा जा रहा है।
ब्राज़ील के राष्ट्रपति बोलसेनेरो, वेनेज़ोएला के विपक्षी नेता को इस देश के राष्ट्रपति के रूप में मान्यता देते हैं जबकि जतना द्वारा चुने गए निकोलस मादूरो का वे विरोध करते हैं। वर्तमान समय में लगभग 10000 ब्राज़ीली, वेनेज़ोएला में रह रहे हैं जबकि ब्राज़ील के अधिकारियों का कहना है कि वेनेज़ोएला के संकट के कारण वेनेज़ोएला के लगभग 500000 लोगों ने ब्राज़ील में शरण ले रखी है।